Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 4, 2019

अभाविप द्वारा सीट में वृद्धि करने के लिए दिया आवेदन

शिवपुरी-आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एसएमएस पीजी कॉलेज में समस्त संकाय की सीटों में बढ़ोतरी करवाने हेतु प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा!विद्यार्थी परिषद नगर सह मंत्री साहिल माथुर ने बताया महाविद्यालय की सभी संकाय में सभी सीटों पर छात्र-छात्राओं के एडमिशन हो गए हैं और काफी होनहार छात्र एवं मध्यम वर्गीय परिवार के छात्रों का नियमित रूप से एडमिशन होने से वंचित रह गए हैं जिसका सीधा प्रभाव उनकी नियमित एडमिशन में 1 साल खराब होने से पड़ेगा विद्यार्थी परिषद ने सीट को बढ़ाने के लिए आवेदन दिया जिससे सभी छात्र-छात्राओं कि 1 साल खराब होने से बचे ज्ञापन में मुख्य रूप से विवेक उपाध्याय,निकेतन शर्मा,अनुप्रिया तवर,देवेश धानुक ,राघव उपाध्याय,योगेश लोधी,मनीषा जैमिनी,दीपा जाटव,सविता सेन,अनुरंजन चतुर्वेदी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment