आज मनाई जाएगी महाराजा अग्रसेन जयंती, निकलेगी प्रभात फेरी, चल समारोह, जगह-जगह होगा स्वागतशिवपुरी-नवरात्रा से पूर्व शहर के गांधी पार्क मैदान गरबे की धूम देखने को मिली। अवसर था मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का जिसके तहत बीती रात्रि महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति के तत्वाधान में गरबा डांडिया का आयेाजन किया गया। प्रतियोगिता में बेस्ट ग्रुप, बेस्ट कॉस्ट्यूम और बेस्ट कप्ल को श्रेष्ठ मानते हुए पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, समाज की प्रतिभा, वरिष्ठजनों, शासकीय सेवक, सी.ए., आईआईटी, पीईटी, पीएमटी, सिविल जज में चयनित अभ्यार्थियों को मंच से मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव में प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया गया साथ ही समाज की 19 सेवाभावी संस्थाऐं जो समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है उन सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों को भी स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अग्रसेन जयंती महोत्सव में जिला चिकित्सालय के रक्तकोष की पूर्ति हेतु रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें समाज के द्वारा 80 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया। बच्चों के लिए मोम एण्ड किड प्रतियोगिता जिसमें मॉं बच्चे के रूप में वार्तालाप करने का मंचन किया गया यह आयोजन मप्र अग्रवाल महासभा द्वारा हुआ। सास-बहू की तीखी झोंक पर आधारित मॉर्डन सास ओल्ड बहू प्रतियोगिता भी हुई जिसमें सास-बहू की तीखी नोंक-झोंक भी देखने को मिली और डांस के साथ यह प्रदर्शन करके भी दिखाया गया। बच्चों के लिए चेयररेस प्रतियोगिता एवं अंत में पुरूस्कार वितरण भी हुआ।
इन प्रतिभागियों ने मारी बाजीमहाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के दौरान घूमर नृत्य में बच्चों ने रोचक प्रस्तुति दी जिसमें प्रथम स्थान श्रीमती पूजा गुप्ता, द्वितीय स्थान श्रीमती रीना एवं अनुराधा संयुक्त रूप से जबकि तृतीय स्थान पर राखी अग्रवाल रहीं। जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान कुं.हर्षि मित्तल, द्वितीय स्थान पर कुं.अवनी गुप्ता व तृतीय स्थान पर कुं.सुचि गुप्ता रहीं। गरबा डांडिया प्रतियोगिता में 10 सदस्यों के साथ महिलाओं व युवतियों ने अपनी रोचक प्रस्तुतियां दी। जिस पर बेस्ट ग्रुप का पुरूस्कार प्रथम डोली दा गरबा को दिया गया जबकि दूसरे स्थान पर डांडिया गल्र्स एवं अग्रसने स्पार्कलेस को मिला इसके अलावा बेस्ट कॉस्टयूम का पुरूस्कार भी डांडिया गल्र्स गु्रप को प्रदान किया गया।
आज अग्रसेन जयंती समारोह चल समारोह का जगह-जगह होगा स्वागतपांच दिनों से मनाए जा रहे महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह कार्यक्रम का समापन आज अग्रसेन जयंती महोत्सव के रूप में होगा। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अग्रवाल युवा संगठन द्वारा प्रात: 7 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी जो मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होगी। इसके बाद महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती एवं अग्रवाल सहभोज कार्यक्रम गांधीपार्क मैदान में प्रात: 11 बजे से सायं 3 बजे तक चलेगा। सायं 6 बजे से भव्य शोभायात्रा(चल समारोह)नगर में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा निकाला जाएगा जिसका नगर में अनेकों स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
इन प्रतिभागियों ने मारी बाजीमहाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के दौरान घूमर नृत्य में बच्चों ने रोचक प्रस्तुति दी जिसमें प्रथम स्थान श्रीमती पूजा गुप्ता, द्वितीय स्थान श्रीमती रीना एवं अनुराधा संयुक्त रूप से जबकि तृतीय स्थान पर राखी अग्रवाल रहीं। जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान कुं.हर्षि मित्तल, द्वितीय स्थान पर कुं.अवनी गुप्ता व तृतीय स्थान पर कुं.सुचि गुप्ता रहीं। गरबा डांडिया प्रतियोगिता में 10 सदस्यों के साथ महिलाओं व युवतियों ने अपनी रोचक प्रस्तुतियां दी। जिस पर बेस्ट ग्रुप का पुरूस्कार प्रथम डोली दा गरबा को दिया गया जबकि दूसरे स्थान पर डांडिया गल्र्स एवं अग्रसने स्पार्कलेस को मिला इसके अलावा बेस्ट कॉस्टयूम का पुरूस्कार भी डांडिया गल्र्स गु्रप को प्रदान किया गया।
आज अग्रसेन जयंती समारोह चल समारोह का जगह-जगह होगा स्वागतपांच दिनों से मनाए जा रहे महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह कार्यक्रम का समापन आज अग्रसेन जयंती महोत्सव के रूप में होगा। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अग्रवाल युवा संगठन द्वारा प्रात: 7 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी जो मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होगी। इसके बाद महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती एवं अग्रवाल सहभोज कार्यक्रम गांधीपार्क मैदान में प्रात: 11 बजे से सायं 3 बजे तक चलेगा। सायं 6 बजे से भव्य शोभायात्रा(चल समारोह)नगर में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा निकाला जाएगा जिसका नगर में अनेकों स्थानों पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment