Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 12, 2019

राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर शहीद वनकर्मी बिंजवार के परिजनों को मप्र वन कर्मचारी संघ ने किया सम्मानित

हर संभव कठिन परिस्थितियों में भी वन कर्मचारी जबाबदेही के साथ करते हैं अपन काम : डीएफओ लवित भारतीशिवपुरी- वनकर्मियों की सुरक्षा और कार्यप्रणाली सहित वनकर्मियों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध संगठन म.प्र.वन कर्मचारी संघ द्वारा गत दिवस राष्ट्रीय वन शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय वन मण्डल कार्यालय शिवपुरी परिसर में किया गया। इस अवसर पर शहीद वन कर्मी स्व.जगदीश प्रसाद बिंजवार की पत्नि श्रीमती राजकुमारी एवं उनके पुत्र अजय बिंजवार को सपरिवार सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मौजूद वनमंडलधिकारी शिवपुरी लवित भारती द्वारा कहा गया कि हर संभव कठिन परिस्थितियों में भी विभागीय कर्मचारी अपनी जबाबदारी के साथ कार्य करते हैं, सामूहिक गश्त कर जंगल की निगरानी करें, जिससे इस प्रकार की घटना आगे कभी ना हो सके। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में म.प्र. वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गा ग्वाल ने बताया कि राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर स्वर्गीय जगदीश प्रसाद बिंजवार वनपाल की वन सुरक्षा करते समय दिनांक 9 जुलाई 2016 को वन परिक्षेत्र बदरवास में जंगल गस्त करते समय अतिक्रमणकारियों द्वारा कुल्हाड़ी मारकर उन पर हमला कर दिया और उन्हें कूनो नदी में फेंक दिया गया जिसका आज दिनांक तक पता नहीं चल सका, जांच उपरांत दोषियों को पकड़कर उन्हें न्यायालय द्वारा सजा दी गई है। ऐसे वीर सपूत को आज राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर जिले के वनमण्डल कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों में लवित भारती वनमंडलधिकारी, एम.के.सिंह, उप वनमंडलधिकारी करैरा, रेंजर महेश शर्मा, श्रीवास्तव जी, भदोरिया जी, वन कर्मचारी संघ से पुरुषोत्तम शर्मा, विकास दुबे, दुर्गा ग्वाल आदि ने उनकी स्मृति में अपने अपने विचारों से संबोधित किया। साथ ही बिंजवार की पत्नी श्रीमती राजकुमारी एवं उनके पुत्र अजय बिंजवार को शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। वनमंडल कार्यालय में उपस्थित सैकड़ों कर्मचारियों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया, उपस्थित कर्मचारियों में जम.आऋ निवासकर मुख्य लिपिक, राजकुमार सिंह सेंंगर, विजय कुमार जैन, जितेन्द्र बाथम, अरविंद मिश्रा, गोपाल बाथम, अनिल शर्मा, महेश रजक, दयाशंकर शर्मा, विनोद शर्मा, श्रीमती संतोष बाथम, श्रीमती रानी, श्रीमती गुड्डी बाई पाल आदि  सभी वनपरिक्षेत्रों से उपस्थित कर्मचारियों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर को नमन किया। कार्यक्रम का सफ ल संचालन दुर्गा प्रसाद ग्वाल अध्यक्ष वन कर्मचारी संघ ने किया।

No comments:

Post a Comment