Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 27, 2019

ग्राम भावखेड़ी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा ने पीड़ित परिवार को बंधाया ढांढस

ग्राम भावखेड़ी में शोक संतृप्त परिजनों के बीच पहुंचे कांग्रेसीशिवपुरी-पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसौद अंतर्गत आने वाले ग्राम भावखेड़ी में दो मासूम बच्चों रोशनी पुत्री कल्ला वाल्मीकि उम्र 12 साल व अभिनाश पुत्र मनोज बाल्मीकि उम्र 10 साल निवासी भावखेड़ी में हुई हत्या को लेकर कांग्रेसजन ग्राम भावखेड़ी पहुंचे और यहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा ने शोक संतृप्त पीड़ित परिवार को दु:ख की इस घड़ी में उन्हें सपरिवार ढांढस बंधाया और विश्वास दिलाया कि दु:ख की इस घड़ी में मप्र कांग्रेस सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और उन्हें सुरक्षा व शासन की योजना के तहत मिलने वाले लाभ से लाभान्वित कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव द्वारा अपनी ओर से पीड़ित परिवार को नगद 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जबकि शासन स्तर पर भी हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा ने भी परिजनों से चर्चा की और उन्हें इस दु:ख के प्रति ढांढस बताया साथ ही शोक व्यक्त किया कि वह इस दु:खद हत्याकाण्ड से दु:खी है और पूरे परिवार के साथ उनकी संवेदनाऐं है। ग्राम भावखेडी में हुई दो बच्चों की दु:खद हत्या की घटना पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश श्रीवास्तव दयालू, विजय सिंह चौहान पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत शिवपुरी, भरत रावत ब्लाक अध्यक्ष, रामकुमार दांगी अध्यक्ष जिला कांग्रेस आईटी सेल शिवपुरी शैलेन्द्र टेडिया, रमेश बंजारा, रामविहारी पाठक, कपिल भार्गव उपस्थिति रहे।

No comments:

Post a Comment