Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 25, 2019

ग्राम थनरा का निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर

शिवपुरी-आपकी सरकार आपके द्वार के तहत कलेक्टर सहित पूरी प्रशासनिक टीम आमजन की समस्या सुनने पहुंची। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने ग्रामी थनरा में उचित मूल्य की दुकानए प्राथमिक विद्यालयए अस्पतालए आंगनवा?ी केन्द्रए गौशाला का निरीक्षण किया। उचित मूल्य की दुकान में उन्होंने अंत्योदय कार्डधारियों की संख्याए रजिस्टर पंजी चेक की और राशन वितरण की जानकारी ली। उनके साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने अस्पताल एवं आंगनवाी केन्द्र का निरीक्षण किया और गर्भवती महिलाओं को लगने वाले टीकेए पोषण आहार आदि की जानकारी ली। संबल योजना के तहत मिलने वाली प्रसूती सहायता जिन महिलाओं को नहीं दी गई है। उन्हे सहायता राशि जल्द देने के निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला का निरीक्षण कर नवम्बर माह तक गौशाला का काम पूरा करने के निर्देश दिए।  
बस से रवाना हुए अधिकारीआपकी सरकार आपके द्वार के तहत ग्राम थनरा का निरीक्षण कर ग्रामीणजन की समस्या सुनने अधिकारी बस से पहुंचे। प्रात: 9 बजे पोलोग्राउण्ड से विभिन्न विभागों के अधिकारी एक साथ बस से रवाना हुए।

No comments:

Post a Comment