Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 24, 2019

अधिक वर्षा से हुई फसल खराब, जनसुनवाई में कृषक ने बताई अपनी पीड़ा

शिवपुरी-जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रति सप्ताह आयोजित होने वाली जनसुनवाई में इस मंगलवार को लगभग 200 से अधिक आवेदकों की समस्याएं सुनी गई। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने एक.एक कर सभी आवेदकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदन सौंपते हुए निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में पेंशनए पात्रता पर्चीए खाद्यान्नए स्वरोजगार आदि से संबंधित आवेदन आए।
जनसुनवाई में ग्राम रातौर निवासी आवेदक गुरूदेव सिंह धाकड़ ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि अधिक वर्षा के कारण सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई है। फसल की बीमा राशि प्रदान की जाए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने आवेदन कृषि विभाग के उपसंचालक को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार महिला आवेदन ने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो गई है। उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। परिवार के भरण पोषण के लिए सहायता दी जाए। उसके आवेदन पर विचार करते हुए कल्याणी पेंशन योजना के तहत पेंशन का लाभ देने का आश्वासन दिया गया। इसी प्रकार अपनी समस्या लेकर कई आवेदक पहुंचे। कुछ आवेदकों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ किया गया। जबकि कुछ आवेदनों के लिए समय.सीमा निर्धारित कर अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए गए। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचण्पीण्वर्माए अपर कलेक्टर आर.एस.बलौदिया, संयुक्त कलेक्टर के.आर.चौकीकर, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी नगर पालिका अधिकारी मनोज गरवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने उपस्थित होकर आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनके आवेदन पत्रों पर आवश्यक कार्यवाही की गई।  

No comments:

Post a Comment