Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 27, 2019

रेल सुविधाऐं बढ़ाने को लेकर पूर्व मंत्री एवं विधायक यशोधरा ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

शिवपुरी- शिवपुरी विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन की पूर्व कैबिनेट मंत्री, श्रीमंत यषोधरा राजे सिंधिया ने अपने षिवपुरी जिले में रेल सुविधाऐं बढ़ाने एवं कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन करने के लिए रेल मंत्री पियुष गोयल जी को पत्र लिखा एवं उनसे समस्याओं के निराकरण हेतु बात की। शिवपुरी रेल्वे स्टेशन पर कुछ सुविधाऐं बढ़ाने के लिए जैसे एक वातानुकूलित विश्राम कक्ष, एक साधारण कक्ष एवं चार विस्तरों का शयनागार बनवाने, गुना-ग्वालियर के बीच लोकल रेल चलाई जावे जो दिन में दो फेरे करे। भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी टेऊन के समय में परिवर्तन करने जो ग्वालियर से रात्रि 08 या 09 बजे प्रस्थान कर सुबह भोपाल पहुँचे ठीक उसी प्रकार रात्रि में भोपाल से ग्वालियर के लिए चले, शिवपुरी रेल्वे स्टेशन पर जी.आर.पी. थाने की बिल्डिंग बनवाने, स्टेशन पर एक वाटर एटीएम लगवाने, प्लेट फार्मो पर कोच प्रदर्शन प्रणाली चालू कराने ताकि रात्रि के समय में कोच ढूंढ़ने में यात्रियों को दौड़-भाग नही करनी पड़े, आरक्षण खिड़की पर कार्ड स्वाईप मशीन लगवाने, टिकिट बुकिंग के लिए कम से कम दो खिड़कियों की व्यवस्था करने आदि की मांगे की हैं। शिवपुरी जिला पर्यटन की दृष्टि से मध्यप्रदेश का प्रमुख नगरों में सम्मिलित है, लेकिन आवागमन के पर्याप्त साधन न होने के कारण पर्यटकों का अनेक कठिनाईयों सामना करना पड़ता है। इसलिए माननीय रेल मंत्री श्री पियुष गोयल जी से महत्वपूर्ण मांगो के संबंध में पत्र लिखकर एवं उनसे चर्चा कर शीघ्र समस्याओं के निराकरण के लिए लिखा गया है।

No comments:

Post a Comment