Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 24, 2019

उत्तर शहर कांग्रेस ने लगाया सहयोगात्मक बिजली बिल निराकरण शिविर

शिवपुरी-विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर एक दिवसीय सहयोगात्मक बिजली बिल निराकरण शिविर का आयोजन शहर के कष्टमगेट के समीप लगाया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उत्तर शिवपुरी अध्यक्ष शैलेन्द्र टेडिया के द्वारा यह बिजली बिलों के निराकरण हेतु सहयोग शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव के द्वारा किया गया एवं शिविर में आए हुए शहरवासियों के बिलों में सुधारात्मक कार्रवाई हेतु विद्युत मंडल के अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, प्रदेश महासचिव हरवीर सिंह रघुवंशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश श्रीवास्तव दयालू, शैलेंद्र टेडिया, कपिल भार्गव, रामकुमार दांगी अध्यक्ष जिला कांग्रेस आईटी सेल, राजेन्द्र शर्मा पिंकी, जसराम धाकड़, मदन देशवारी, शंकर खटीक, मुकेश उदैया, अब्दुल रफीक खांन, प्रदीप शर्मा, आजाद पठान, मनीष शोलंकी, हमीद खान सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिविर में सहयोग दिया। इस दौरान सहयोगात्मक बिजली बिल निराकरण शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याऐ बताई जिनहें इंगित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा इन शिकायतकर्ताओं के बिल का निराकरण विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा कर किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment