Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 29, 2019

काली कमली वाला मेरा यार वे.... से रोशन हुई अग्रवाल समाज की भजन संध्यान

प्रभातफेरी और चल समारोह के साथ धूमधाम से मनी महाराजा अग्रसेन जयंतीशिवपुरी-काली कमली वाला मेरा यार वे....के समधुर गीतों की लहरों के बीच मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन गांधी पार्क में किया गया। जहां प्रसिव्द्ध भजन कलाकार श्याम सखी के रूप में विख्यात सुश्री गौरी-साक्षी द्वारा भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी गई। इसके पूर्व मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत जितेन्द्र जैन गोटू रहे जिन्होंने अपने संबोधन में सामाजिक एकता पर बल दिया और आह्वान किया कि वर्ष 2019 में होने वाली समाज की वार्षिक आमसभा में सर्वानुमति से समाज का अध्यक्ष चुना जाए ताकि समाज का यह संदेश सामाजिक एकजुटता को प्रदर्शित करें। इस दौरान अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन खतौरा वालों द्वारा अपने संबोधन में यही बात दोहराई तो वहीं अफसोस जताया कि राजनैतिक क्षेत्र में अग्रवाल समाज कहीं ना कहीं कमजोर होता जा रहा है इसलिए सामाजिक एकजुटता केा अपनाऐं और समाज को संगठित कर हरेक क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव में सहयोग प्रदान करने वाले सेवाभावियों को भी मंच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष चन्द्र कुमार बंसल (चंदू), प्रधान संयोजक संदीप गुप्ता, अग्रसेन जयंती महोत्सव अध्यक्ष राकेश गर्ग (टिल्लू), सह संयोजक चौधरी शीतल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भानु प्रकाश जैन, महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु सिंघल, उपाध्यक्ष गौरव सिंघल, महामंत्री विजय बंसल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा, कोषाध्यक्ष मथुराप्रसाद गुप्ता, प्रचार मंत्री प्रांशुल अग्रवाल, मनोनीत महिला महामंत्री श्रीमती रश्मिा गुप्ता, महिला सहमंत्री श्रीमती ऊषा मंगल, महिला संयोजक श्रीमती सुषमा अग्रवाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक सुदर्शन प्रधान, भोजन व्यवस्था संयोजक श्री अग्रसेन सेवा समिति, वित्त संयोजक प्रकाशचन्द्र गुप्ता, वित्त संयोजक श्याम गुप्ता (चैनू), चल समारोह संयोजक दीपक प्रधान, जल व्यवस्था संयोजक संजय सिंघल, रक्तदान संयोजक राजेश सिंघल एवं क्रय-विक्रय संयोजक प्रदीप मित्तल आदि सहित समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे।  
प्रात: निकली प्रभाफेरी और चल समारोह का हुआ भव्य स्वागतपांच दिनों से मनाए जा रहे महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह कार्यक्रम का समापन अग्रसेन जयंती महोत्सव के रूप में मनाया गया। जहां प्रात: 7 बजे मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अग्रवाल युवा संगठन द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई जो मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर धर्मशाला पर ही संपन्न हुई। इसके बाद महाराजा अग्रसेन जी की महाआरती एवं अग्रवाल सहभोज कार्यक्रम गांधीपार्क मैदान में हुआ तत्पश्चात देर सायं के समय भव्य शोभायात्रा(चल समारोह)नगर में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा निकाली गई। जिसका नगर में अनेकों स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। यह शोभायात्रा महाराजा अग्रसेन चौक से राजेश्वरी रोड़, गुरूद्वारा, माधवचौक, सदर बाजार, कष्टमगेट, आर्य समाज रोड़ से न्यू ब्लॉक होते हुए मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर आगमन उपरान्त आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया व रंगारंग आतिशबाजी की गई।

No comments:

Post a Comment