Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 27, 2019

शांति एवं सौहार्द के साथ मनाए त्योहार- कलेक्टर

सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक सम्पन्नशिवपुरी-आगामी नवरात्रि, विजयादशमी एवं चैल्लूम के त्योहार को सभी शांति एवं सौहार्द के साथ मनाए। जिले में निवास कर रहे सभी धर्मों के नागरिक आपसी सहयोग एवं समन्वय से त्योहार मनाए। त्योहार एकता एवं आपसी भाईचारे का प्रतीक है। यह बात कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक में कही। उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील भी की है कि त्योहारों को शांति एवं सौहार्द से मिलजुलकर मनाए। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने त्योहारों पर की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। बैठक में नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, अपर कलेक्टर आर.एस.बालोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अतेन्द्र सिंह गुर्जर, सदभावना एवं समन्वय समिति के सदस्यगण सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने नवरात्रि, विजयादशमी एवं चैल्लूम के अवसर पर साफ-सफाई एवं पेयजल की आपूर्ति बनाए जाने की भी नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि चैल्लूम के त्योहार पर निकलने वाले ताजियों की ऊंचाई 15 फीट से अधिक न हो। क्योंकि अधिक ऊंचाई के कारण विद्युत लाईन बाधित होती है। उन्होंने कहा कि सभी आपसी समन्वय से इस पर विचार करें। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन के लिए निर्धारित स्थानों पर ही मूर्ति विसर्जित करें और यह भी ध्यान रखा जाए ि

No comments:

Post a Comment