Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 6, 2019

खोड़ में एसबीआई की शाखा खोलने विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने लिखा पत्र

शिवपुरी- शिवपुरी जिले के पिछोर क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम खोड़ में विगत लंबे समय से भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खोलने की मांग की जा रही थी जब यह मामला विधायक कोलारस वीरेन्द्र रघुवंशी के संज्ञान में आया तो उन्होंने क्षेत्रीय लोगों की इस महती मांग को पूरा करने के लिए मुख्य महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, होशंगाबाद रोड़, भोपाल को पत्र लिखा और क्षेत्रवासियों के लिए शीघ्र एसबीआई बैंक की शाखा खोले जाने का अनुग्रह किया है। अपने लिखित पत्र में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि ग्राम खोड़ तहसील पिछोर जिला शिवपुरी आस-पास के अनेक ग्रामों का व्यावसायिक केन्द्र है। इस कारण से स्थानीय व्यापारियों एवं जनता द्वारा यहां बैंकिंग सुविधा हेतु भारतीय स्टेट बैंक की शाखा प्रारंभ किए जाने की मांग की जा रही है। विगत 15-20 वर्ष पूर्व यहां सेन्ट्रल बैंक की शाखा प्रारंभ की गई थी किन्तु किन्हीं कारणों से उक्त शाखा ग्राम भौंती में शिफ्ट कर दी गई। ऐसे में ग्राम खोड़ में एक व्यावसायिक नगर केन्द्र के रूप में विकसित होता जा रहा है यहां भारतीय स्टेट बैंक की शाखा प्रारंभ होने से स्थानीय व्यापारियों के साथ-साथ कृषक एवं आमजन भी लाभान्वित होंगें। इसलिए कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने ग्राम खोड़ तहसील पिछोर जिलाशिवपुरी में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा शीघ्र प्रारंभ करने को लेकर मुख्य महाप्रबंधक एसबीआई भोपाल के नाम पत्र लिखा है।

No comments:

Post a Comment