Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 3, 2019

जाहिद खान को सीवी रामन विज्ञान संचार सम्मान

शिवपुरी। रबीद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालयए भोपाल में आयोजित एक गरिमामय आयोजन में विगत दिवस लेखक जाहिद खान को सीण्वीण् रामन विज्ञान संचार सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीएसइआईआरकृनिस्केयर के निदेशक डॉ. मनोज पटैरिया, म.प्र.शासन के पूर्व मुख्य सचिव शरतचंद्र बेहार, विज्ञान प्रसार के पूर्व निदेशक अनुज सिन्हा, वरिष्ठ विज्ञान लेखक एवं संचारक देवेन्द्र मेवाड़ी, पत्रिका इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए की संपादक विनीता चौबे, आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी, वैज्ञानिक डॉ.मनीष मोहन गोरे उपस्थित थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता रबीद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे ने की। रबीद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल और विज्ञान प्रसार दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में  विश्वविद्यालय के शारदा सभागार में दो सत्रों में हुए इस आयोजन में पहले सत्र में अतिथियों ने इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए पत्रिका के 300वें अंक का लोकार्पण किया। इसके बाद देश भर से आए विज्ञान संचारकों एवं विज्ञान लेखकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में श्विज्ञान लेखन रू भविष्य की संभावनाएंश् विषय पर एक परिचर्चा भी हुई। 

No comments:

Post a Comment