Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 23, 2019

स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चें न बैठाये:कलेक्टर

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
शिवपुरी-बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी न केवल उनके अभिभावकों की हैए बल्कि बच्चों को स्कूल तक ले जाने वाले स्कूली वाहनों एवं आटो रिक्शा की भी है। स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चें न बैठाये जाए। सभी वाहन संचालक इसका ध्यान रखें। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने स?क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, अपर कलेक्टर आर.एस.बालोदिया, एसडीएमए डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सीएमओ मनोज गरवाल, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह, यातायात प्रभारी एवं ऑटो संचालक यूनियन के अध्यक्ष उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने बैठक में जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि वाहनों की जांच की जाए। जिले में संचालित बसों की फि टनेस और परमिट चैक किए जाए। अगली बैठक में इसकी रिपोर्ट भी दें। परिवहन विभाग द्वारा बिना नियमों के संचालित वाहनों पर कार्यवाही होना चाहिए। उन्होंने वाहन संचालकों को भी निर्देश दिए है कि नियमानुसार वाहनों का संचालन करें। आवश्यक दस्तावेज सभी के पास होना चाहिए। विशेषकर स्कूली वाहनों में आवरलोड नहीं होना चाहिए। सर्वोच्च न्यायलय के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा को निर्देश दिए है कि आखों की जांच के लिए कैम्प लगाए जाना है। इसके लिए दिन निर्धारित कर लें और कैम्प का आयोजन करें। आई चैकअप कैम्प में शासकीय वाहन चालकों की आंखों का भी चैकअप होगा। 

No comments:

Post a Comment