Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 6, 2019

लायंस क्लब व लॉयनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल का भव्य शिक्षक दिवस समारोह


शिवपुरी-लायंस क्लब एवं लॉयनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की याद में शिक्षक दिवस गरिमा पूर्ण भव्यता व उल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष क्लब द्वारा कक्षा 10 व 12 बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत (100) रिजल्ट देकर जिले का नाम रोशन करने वाले शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय, सेसई रोड़, सेसई, शिवपुरी के 6 शिक्षकों को सम्मान पत्र, शाल व श्रीफ ल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विद्यालय के अन्य शिक्षकों को भी शाल व श्रीफ ल देकर सम्मानित किया गया। 
यह शिक्षक किए गए सम्मानित 
1. के.पी.जैन, उच्च माध्यमिक शिक्षक(भौतिक शास्त्र)
2. श्रीमती आशा जैन, उच्च माध्यमिक शिक्षक(हिन्दी)
3. श्री रामकृष्ण सिंह रघुवंशी, उच्च माध्यमिक शिक्षक(गणित)
4. श्रीमती निशा बेंमटे, उच्च माध्यमिक शिक्षक(जीव विज्ञान)
5. विनोद श्रीवास्तव, माध्यमिक शिक्षक 
6. श्रीमती राम सनेही धाकड़, माध्यमिक शिक्षक 
इसके अलावा सुदर्शन गुप्ता को भी उनके श्रेष्ठ शिक्षण कार्य हेतु सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री मनोज निगमए एवं बीआरसी श्री अंगद सिंह भी ने भी अपने  उदबोधन से शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धक किया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत व सरस्वती वंदना से किया गया। लायन अध्यक्ष अशोक रंगढ ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों व विद्यार्थियों से अपने जीवन मे श्रेष्ठ आचरण व प्रदर्शन पर बल देते हुए भारतीय सभ्यता को सिंचित कर गौरांवित करने का अनुरोध किया व इस अवसर पर विद्यालय के भृत्य को भी फ ूलमाला, श्रीफ ल, शाल से संम्मानित किया व विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों, मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लायन गोपिन्द्र जैन, रामशरण अग्रवाल, पीडीजी राजेन्द्र गंगवाल, राजीव भाटिया, संजय गौतम, भारत त्रिवेदी, रागिनी गंगवाल, लॉयनेस प्रेसिडेंट स्वीटी जैन, सचिव निधि सांखला, संगीता रंगढ़, विभा रघुवंशी आदि उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment