शिवपुरी-आज के समय में बच्चे आधुनिक मोबाईल का उपयोग कर रहे है और इस मोबाईल का बच्चों पर प्रभाव और दुष्प्रभाव क्या होता है इसे लेकर जेसीआई सुवर्णा संस्था द्वारा एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन स्थानीय बचपन प्ले स्कूल इन्द्रप्रस्थ नगर शिवपुरी में किया गया। यहां आईटी एक्सपर्ट टे्रनर विक्रम रावत विशेष रूप से मौजूद रहे। जिन्होंने बताया कि किस प्रकार से आज के समय में मोबाईल जहां जन सामान्य के लिए लाभदायक है तो वहीं दूसरी ओर बच्चों के लिए मोबाईल हानिकार भी साबित होता है इसे लेकर हम अपने बच्चों को मोबाइल से क्या यूज करने दें और क्या नहीं, यह हम अपने मोबाइल से ही कंट्रोल कर सकते हैं इससे बच्चे गलत ऐप नहीं खोल पाएंगे उनकी टाइम लिमिट भी बना सकते हैं कि आप फेसबुक, व्हाट्सएप कितना टाइम चलाएं यह सब अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं। यह समाईश और जानकारी पाकर जेसीआई सुवर्णा संस्था ने संकल्प लिया कि वह अपने बच्चों और अन्य बच्चों के लिए मोबाईल उपयोग पर इस तरह की जानकारी प्रदान कर उन्हें जागरूक करेंगी। जेसीआई सुवर्णा की सचिव श्रीमती सुषमा पाण्डे ने इस अवसर पर कहा कि आज का सेमिनार मोबाइल बच्चों के लिए कितना हानिकारक है और कितना फ ायदेमंद, नेट का उपयोग और दुरुपयोग, इस सेमिनार में बहुत अच्छी जानकारी मिली और का
फ ी लोगों ने इस जानकारी का फ ायदा लिया और समझा नेट कितना जरूरी है और कितना हानिकारक जिसमें मोबाईल और बच्चों की सुरक्षा मानक भी तय किए गए। इस अवसर पर जेसीआई सुवर्णा संस्था की अध्यक्ष श्रीमती आशु अग्रवाल, श्रीमती मीनू दुबे, श्रीमती तनुजा गर्ग, श्रीमती स्मिता सिंह, श्रीमती सुषमा पांडे, श्रीमती सुंदरी भदोरिया, श्रीमती भावना, श्रीमती सौम्या गुप्ता, ओ मां मनोज, गोविंद आदि मौजूद रहे।
फ ी लोगों ने इस जानकारी का फ ायदा लिया और समझा नेट कितना जरूरी है और कितना हानिकारक जिसमें मोबाईल और बच्चों की सुरक्षा मानक भी तय किए गए। इस अवसर पर जेसीआई सुवर्णा संस्था की अध्यक्ष श्रीमती आशु अग्रवाल, श्रीमती मीनू दुबे, श्रीमती तनुजा गर्ग, श्रीमती स्मिता सिंह, श्रीमती सुषमा पांडे, श्रीमती सुंदरी भदोरिया, श्रीमती भावना, श्रीमती सौम्या गुप्ता, ओ मां मनोज, गोविंद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment