Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 23, 2019

लायन्स सेन्ट्रल द्वारा हिन्दी दिवस पखवाड़े के तहत कवि सम्मेलन का आयोजन

शिवपुरी-समाजसेवी संस्था लॉयन्स क्लब शिवपुरी सेंट्रल एवं लॉयनेस क्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा संयुक्त रूप से हिंदी दिवस पखवाड़े के अंतर्गत भव्य काव्य(कवि)सम्मलेन का आयोजन स्थानीय स्टार गोल्ड होटल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में पुरुषोत्तम गौतम ने हिंदी भाषा की वैज्ञानिकता, प्राचीनता व स्वरूप पर प्रकाश डाला। इस कवि सम्मेलन में करैरा के घनश्याम योगी, राम पंडित, दानिश छिब्बर, अरुण अपेक्षित, हरिश्चन्द्र भार्गव, डॉ.एच.पी.जैन हरि ने अपनी रचना पाठ से सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। काव्य गोष्ठी का सफल संचालन अरुण अपेक्षित ने किया। लायन अध्यक्ष लायन अशोक रंगढ़ एवं लॉयनेस स्वीटी जैन ने सभी आमंत्रित कवियों व अतिथियों का स्वागत किया व सभी कवियों का शाल व श्रीफ ल से सम्मान कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लायन रामशरण अग्रवाल, गोपिन्द्र जैन, संजय गौतम, भारत त्रिवेदी, सुधांशु भार्गव, श्रीमती बिंदु छिब्बर, राजेन्द्र अग्रवाल, एसएन उपाध्याय, घनश्याम सर्राफ, कपिल सहगल, डॉ.डी.के. बंसल, डॉ.एस.के.पुराणिक, डॉ रत्नेश जैन, लायनेस श्रीमती शशि अग्रवाल, श्रीमती इंदिरा सर्राफ, सुनील जैन, विनय शर्मा, शैंकी अग्रवाल, प्रमोद गर्ग, अमित गुप्ता, आशीष सांखला, प्रदीप जैन, डॉ.जी.डी.अग्रवाल, धर्मेंद्र जैन, लॉयनेस श्रीमती संगीता रंगढ़, श्रीमती बबिता जैन, श्रीमती निधि साँखला एवं लॉयनेस साथी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment