Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 26, 2019

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव : गरम मसालों की ज्वैलरी ने मन मोहा, अन्न से बनी रंगोली, करवाचौथ व्रत बना पति-पत्नि के प्रेम का प्रतीक

हैल्दी चाट चौपाटी, कांच की बोतल सजाओ, हाउजी, घूमर नृत्य और पुरूस्कार वितरण के साथ आज होगा गरबा डांडियाशिवपुरी-अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती वर्ष 2019 के भव्य आयेाजन में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा रंगारंग-सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में किया गया है। यहां अग्रवाल महिला मित्र मण्डल द्वारा आयोजित अन्न से आकर्षक रंगोली सजाई गई तो वहीं अग्रवाल महिला संस्कृति क्लब द्वारा आयोजित गरम मसालों से आकर्षक ज्वैलरी भी प्रतिभागियों ने बनाई जिसे देखकर प्रतीत हुआ जैसे वास्तविकता में सोने-चांदी के आभूषण बनाए गए हो। इसके साथ ही मप्र अग्रवाल महिला महासभ द्वारा पेपर क्लूलिंग से ज्वैलरी बनाओ प्रतियोगिता में भी आकर्षक ज्वैलरी बनाई गई। महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति महिला इकाई द्वारा करवाचौथ व्रत की महिमा का नाटक व डांस भी हुआ जिसने पति-पत्नि के प्रेम का प्रतीक दर्शन कराया। अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब द्वारा आयोजित आजा नचल ले डांस में प्रतिभागियों ने भगवान, देशी, पंजाबी, गुजराती, कुचीपुड़ी, डांडिया जैसे सरीखे गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज महिला समिति द्वारा प्रांतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयेाजन किया या तो वहीं अग्रोदय महिला मण्डल द्वारा टिकटॉक वीडियो का एक्ट भी महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रम में देखने को मिला। इन सब से हटकर अग्रवाल वैलफेयर सोसायटी द्वारा रात्रि के समय अग्रवाल बेस्ट ड्रामेबाज(फैंसी डे्रस) का प्रदर्शन भी हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने आकर्षक डे्रसें पहनकर ड्रामा प्रस्तुत किया और खूब तालियों की गड़गड़ाहट से वाहवाही लूटी। इस अवसर पर मध्यदेशीयय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष चन्द्र कुमार बंसल (चंदू), प्रधान संयोजक संदीप गुप्ता, अग्रसेन जयंती महोत्सव अध्यक्ष राकेश गर्ग (टिल्लू), सह संयोजक चौधरी शीतल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भानु प्रकाश जैन, महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु सिंघल, उपाध्यक्ष गौरव सिंघल, महामंत्री विजय बंसल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा, कोषाध्यक्ष मथुराप्रसाद गुप्ता, प्रचार मंत्री प्रांशुल अग्रवाल, मनोनीत महिला महामंत्री श्रीमती रश्मिा गुप्ता, महिला सहमंत्री श्रीमती ऊषा मंगल, महिला संयोजक श्रीमती सुषमा अग्रवाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक सुदर्शन प्रधान, भोजन व्यवस्था संयोजक श्री अग्रसेन सेवा समिति, वित्त संयोजक प्रकाशचन्द्र गुप्ता, वित्त संयोजक श्याम गुप्ता (चैनू), चल समारोह संयोजक दीपक प्रधान, जल व्यवस्था संयोजक संजय सिंघल, रक्तदान संयोजक राजेश सिंघल एवं क्रय-विक्रय संयोजक प्रदीप मित्तल आदि सहित समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे।
इन प्रतिभागियों ने जीते अपने पुरूस्कार
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में अग्रवाल गोट्स टैलेन्ट हंट में कुं.आस्था पुत्री आनन्द गोयल ने बाजी मारी जिन्होंने अपनी बंद आंखों से दूर दिखाई जाने वाली तस्वीर पहचानी और उसका वही रूप बताया जो वह वास्तविकता में था। करीब 80 फिट दूर तक की तस्वीर पहचानकर आस्था ने अपने टैंलेट को प्रस्तुति किया जो सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। पेपर क्लूलिंग से ज्वलैरी बनाओ प्रतियोगता 45 मिनिट तक चली, जिसका आयोजन मप्र अग्रवाल महासभा द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पर कुं.गीता मित्तल व द्वितीय स्थान पर कुं.अंशुकी जैन जबकि सीनियर ग्रुप में प्रथम श्रीमती टीना गुप्ता एवं द्वितीय स्थान पर श्रीमती रूचि अग्रवाल रहीं। करवाचौथ थीम को लेकर आयोजित प्रतियोगिता में आयोजक परमार्थ सेवा समिति महिला इकाई द्वारा परिचय के लिए 30 सैकेण्ड दिए गए जिसमें प्रतिभागियों ने आकर्षक करवाचौथ थीम पर प्रस्तुति दी जिसमें प्रथम श्रीमती पूजा गुप्ता, द्वितीय श्रीमती रेणु जैन, श्रीमती संध्या जैन रहीं। इन सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब द्वारा आजा नचले डांस प्रतियोगिता में फिल्मी, देशी, पंजाबी व अन्य लोकगीतों पर भी आकर्षक प्रस्तुति दी गई जिसमें विजयी प्रतिभागी आकांक्षा, अंजली गुप्ता, शैलेष सहित जूनियर ग्रुप 3 से 8 वर्ष में राज गुप्ता प्रथम, वाणी जैन द्वितीय, अर्णव अग्रवाल एवं विधि गोयल संयुक्त रूप से तृतीय एवं सीनियर ग्रुप 9 से 14 वर्ष में प्रथम काव्या मंगल, अवनि गुप्ता व शौर्य अग्रवाल संयुक्त रूप से द्वितीय एवं राशि मित्तल तृतीय स्थान पर रहीं। 

No comments:

Post a Comment