Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 3, 2019

वृद्धाश्रम पहुंचकर लायनेस साउथ ने भोजन करा की वृद्धजनों की सेवा

शिवपुरी- वृद्धजनों की सेवा के लिए स्थानीय वृद्धाश्रम पहुंचकर समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ द्वारा सेवा कार्य किया गया। इस दौरान लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती नीलू जैन, सचिव श्रीमती नीलम बीसानी व कोषाध्यक्ष श्रीमती रूचि सांखला सहित क्लब की अन्य महिला पदाधिकारी व सदस्याऐं भी इस सेवा कार्य में शामिल हुई इनमें श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती बीना जैन, श्रीमती स्नेहलता अग्रवाल, श्रीमती कविता गोयल, श्रीमती मीना जैन, श्रीमती मोनिका जैन, श्रीमती बबीता अग्रवाल, श्रीमती आरती शर्मा, श्रीमती राजेश बिन्दल सहित ला. प्रवीण, ला. रविन्द्र गोयल व ला. निर्मल जैन भी शामिल हुए। लायनेस क्लब द्वारा घर से बनाकर लाए व्यंजनों को वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों की सेवा करते हुए उन्हें भोजन कराया और भोजन पश्चात सभी वृद्धजनों के बीच मिष्ठान एवं फलों का वितरण किया गया।  अपने स्नेहभाव से वृद्धजनों ने लायनेस क्लब के इस सेवा कार्य को सराहा और अपना आर्शीवाद प्रदान किया। यहां बता दें कि फूड फॉर हंगर के तहत समय-समय पर लायन्स व लायनेस क्लब द्वारा गरीब, निर्धन एवं वृद्धजनों को घर से बनाकर लाए गए भोजन को परोसकर सेवा कार्य किया जाता है। 

No comments:

Post a Comment