Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 6, 2019

अपना घर आश्रम ने मिलाया प्रभुजी को परिजनों से

शिवपुरी-अपना घर आश्रम शिवपुरी के प्रयासों से अपने घर से गायब प्रभुजी को परिजनों से मिलाया गया। इसकी जानकारी जब परिजनों को लगी तो वह अपना घर आश्रम आए और प्रभुजी को तिलक लगातर स्वागत करते हुए घर ले गए और अपना घर आश्रम के परिजनों को साधुवाद दिया।
अपना घर आश्रम में भगवान प्रभुजी को नरेन्द्र गुप्ता की सूचना पर 22/07/2019को अपनाघर आश्रम शिवपुरी में लाया गया, इनकी शारीरिक एवं मानसिक स्तिथि ठीक न होने की वजह से इन प्रभुजी को 27/07/2019 को गौरव जैन द्वारा भरतपुर आश्रम ले जाया गया, जहाँ लगातार इनका इलाज किया जाता रहा, जब इन्होंने अपने आप अपना पता बताया तो भरतपुर आश्रम द्वारा शिवपुरी आश्रम संपर्क किया गया कि भगवान प्रभुजी अपना पता शिवपुरी जाधवसागर हरदौल मन्दिर के पास बता रहे हैं, जब आश्रम की टीम प्रभुजी द्वारा बताये गये उक्त पते पर पहुंची तो वहाँ उनके छोटे भाई राजू यादव ने कहा कि आप इन्हें भरतपुर आश्रम से शिवपुरी आश्रम ले आये हम इन्हें अपने घर बापिस ले आयेंगे। भगवान प्रभुजी के छोटे भाई राजू यादव के कहने पर 02/09/2019 को इन प्रभुजी को शिवपुरी आश्रम लाया गया, जहाँ इनके भाई राजू इनको अपने घर बापिस ले गये राजू ने बताया कि इनकी मानसिक स्तिथि ठीक न होने की वजह से इनका व्याह नहीं हुआ है और इनका वास्तविक नाम बालकिशन यादव है पर यह अपना नाम भगवान ही बताते हैं। अपने भाई को पाकर राजू बहुत प्रसन्न हुए और इन्होने अपनाघर आश्रम की पूरी टीम को धन्यवाद भी किया। 

No comments:

Post a Comment