किडनी पीडि़त के इलाज के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से स्वीकृत कराई 2 लाख की आर्थिक सहायता शिवपुरी- प्रशासनिक जिम्मेदारी होने के नाते जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. पर यूं तो पूर जिले की जिम्मेदारी है और वह अपने व्यस्त कार्यों की बदौलत भी शासन की महत्वाकांक्षी योजना जनसुनवाई में पूरे समय बैठकर ना केवल जनता की समस्याओं को सुन रही है बल्कि उन समस्या का मूलक परिणाम भी निकलकर सामने आए ऐसे प्रयास कर रही है। इसके अलावा शिवपुरी कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. मानवीयता और संवेदनशीलता का परिचय उस समय देखने को मिला जब जनसुनवाई में पुरानी शिवपुरी की निवासी सरिता पुत्री मंगल सिंह कुशवाह जब अपनी पीड़ा लेकर कलेक्टे्रट में होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आपबीती सुनाने पहुंची। यहां बताया कि उसके पिता की दो किड्नी खराब हो गई है और उसका स्वयं भी एयर होस्टेस के लिए चयन हो गया था लेकिन परिवार में कोई और ना होने के कारण पिता की तबियत खराब होने के चलते उसे यह जॉब छोडऩी पड़ी और घर में रखा पूरा पैसा व जमीन जायदाद मिलाकर बीमार पिता का उपचार कराया लेकिन अब वह तंगी के हालातों से गुजर रही है और इस पीड़ा को जब कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. ने सुना तो उन्होंने जनसुनवाई में ही नव युवती सरिता को मानवीय समझाईश दी और भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन सदैव हरेक पीडि़त परिवार के साथ है जो कहीं ना कहीं अपनी समस्याओं और आर्थिक हालातों से जूझ रहे है। इस पर नव युवती सरिता की पीड़ा को आभास करते हुए जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी.द्वारा जनसुनवाई में मौजूद स्वास्थ्य विभाग को बीमारी के हालातों से जूझ रहे परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 2 लाख रूपये मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से प्रदाय किए जाने के निर्देश अपने अधीनस्थ अमले को दिए गए। इस आर्थिक सहायता के लिए मिले आश्वासन पर नव युवती सरिता ने जिलाधीश श्रीमती अनुग्रह पी. के प्रति आभार व्यक्त किया एवं जिला प्रशासन की जनसुनवाई में होने वाली जनता की सुनवाई को सराहा।
इनका कहना है-हां, हमारे पास जनसुनवाई में युवती अपने पिता की दोनों किड्नी बीमारी के चलते खराब होने को लेकर शिकायत दर्ज कराने आई थी हमने मप्र शासन की ओर से मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से राशि प्रदाय करने के अधिकारियों को निर्देश दिए है। जनसुनवाई जन सामान्य के लिए है और हरेक जनसुनवाई कर उसका समस्या समाधान करना हमारा नैतिक दायित्व है हम यह कार्य पूर्ण ईमानदारी के साथ कर रहे हैं।
श्रीमती अनुग्रह पी., जिला कलेक्टर, शिवपुरी
इनका कहना है-हां, हमारे पास जनसुनवाई में युवती अपने पिता की दोनों किड्नी बीमारी के चलते खराब होने को लेकर शिकायत दर्ज कराने आई थी हमने मप्र शासन की ओर से मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से राशि प्रदाय करने के अधिकारियों को निर्देश दिए है। जनसुनवाई जन सामान्य के लिए है और हरेक जनसुनवाई कर उसका समस्या समाधान करना हमारा नैतिक दायित्व है हम यह कार्य पूर्ण ईमानदारी के साथ कर रहे हैं।
श्रीमती अनुग्रह पी., जिला कलेक्टर, शिवपुरी
No comments:
Post a Comment