Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, September 28, 2019

सीआरपीएफ सीआईएटी आईजी एमसी पंवार ने अपने पूर्वजों के लिए किया श्राद्ध, प्रभुजियों को कराया भोजन

पितृमोक्ष अमावस्या पर अपना घर आश्रम में हुआ तर्पण, हवन एवं भण्डाराशिवपुरी-कभी अपने पुर्वजों का श्राद्ध और तर्पण करने का ध्यान भुले प्रभुजियों के बीच एक अनूठी पहल करते हुए पितृमोक्ष अमावस्या पर सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान के आईजी मूलचंद पंवार ने अनुकरणीय कार्य किया जहां उन्होंने अपने पूर्वजों पूज्य मॉं के प्रति श्रद्धाभाव रखते हुए सभी प्रभुजियों के लिए श्राद्ध का कार्यक्रम अपना घर आश्रम में किया वहीं देर सायं को अपना घर आश्रम कमेटी के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से हवन यज्ञ कर प्रभुजियों के पितरों की आत्मशांति हेतु प्रार्थना की गई। इस अवसर पर आईजी श्रीपंवार द्वारा अपने घर से बनाकर ाएं व्यंजन प्रभुजियों को भोजन प्रसाद स्वरूप परोसे और श्राद्ध कर्म का कार्य पूर्ण किया। यहां प्रभुजियों के लिए भोजन के अतिरिक्त उन्हें अन्य सामग्री भी बांटी गई जिसमें फ ल, ड्राईफूट दिए एवं प्रभुजियों को प्रेमपूर्वक खाना खिलाया और अपनी मां के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर अपना घर आश्रम के स्थानीय पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भी इस श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लिया और प्रभुजियों की सेवा करते हुए श्राद्ध का भोजन कराया।

No comments:

Post a Comment