Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, September 28, 2019

श्री दिगम्बर जैसवाल जैन समाज का क्षमावाणी महोत्सव एवं क्षेत्रीय अधिवेशन आज

शिवपुरी- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री दिगम्बर जैसवाल जैन उपरौचिंया समाज शिवपुरी द्वारा पर्युषण पर्व उपरान्त सामूहिक क्षमावाणी पर्व का आयोजन एवं क्षेत्रीय अधिवेशन आज 29 सितम्बर रविवार को स्थानीय गोकुलम वाटिका, पुराना बस स्टैण्ड के सामने शिवपुरी में किया जा रहा है। इस अवसर पर क्षमावाणी पर्व को राष्ट्रीय पर्व के रूप में घोषित किया जावे, समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान, समाज के आर्थिक कमजोर वर्ग को सहायता प्रदान कर संबंल बनाना, चिकित्सा, शिक्षा सहायता प्रदान करना आदि को लेकर गहन चर्चा हुई और इन्हीं बिन्दुओं पर क्षेत्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जाना तय किया गया। क्षेत्रीय अधिवेशन में इन बिन्दुओं पर सहमति प्रदान कर इन्हें लागू करने की घोषणा भी कार्यक्रम के अतिथिद्वयों द्वारा की जाएगी। इस बैठक में श्री दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोंचियां समाज के स्थानीय समाज बन्धुओं के साथ-साथ सिरसौद, पोहरी, रन्नौद, कोलारस, देवखो, अकाझिरी व पड़ौरा आदि से भी समाज बन्धुजन आए और बैठक में शामिल हुए।
क्षमावाणी महोत्सव एवं क्षेत्रीय अधिवेशन में आऐंगें राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारीश्री दिगम्बर जैसवाल जैन समाज के सदस्यों की इस बैठक के अनुयार बताया कि बड़े हर्ष का विषय है कि पर्वराज पर्युषण उपरांत सकल दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोंचियां समाज शिवपुरी द्वारा सामूहिक रूप से क्षमावाणी महोत्सव एवं क्षेत्रीय अधिवेशन करने का निर्णय लिया गया है। यह आयोजन आज 29 सितम्बर को गोकुलम वाटिका में प्रात: 10:30 बजे से आयेजित होने जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोंचिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज प्रधान भोपाल विशेष रूप से पधार रहे है इसके साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील जैन भोपाल करेंगें जबकि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में भूपेन्द्र जैन कैट अध्यक्ष म.प्र., दिनेश जैन, ऐसा वाले, मुरार, मुख्य वक्ता के रूप में महेश विकल, अम्बाह व अन्य अतिथिगणों में आशीष जैन, सोनू मित्र मण्डल रिहोनियां, अम्बाह एवं उमेश जैन गोहद विशेष रूप से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाऐंगें। कार्यक्रम की शुरूआत प्रात: ृृृ11 बजे णमोकार पाठ के साथ होगी इसके बाद दोप.12 बजे समाज का परिचय होगा, दोप.1 बजे से वरिष्ठजनें एवं अतिथियों का सम्मान किया जाएगा, दोप.1:30 बजे से 2 बजे तक वक्ताओं का उद्बोधन समाज को मागदशर््ान देना होगा। दोप2 बजे से 3 बजे तक अतिथि उद्बोधन होंगें एवं सायं 3 बजे सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा तत्पश्चात देर सायं 3:30 बजे वात्सल्य भोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। सभी दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचिंयां समाज के प्रतिनिधि एवं समाज बन्धुओं से इस क्षमावाणी महोत्सव एवं क्षेत्रीय अधिवेशन में सपिरवार शामिल होने की अपील की गई है।  

No comments:

Post a Comment