Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 30, 2019

दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में लायनेस क्लब साउथ ने बांटे अन्नदान के पैकेट

शिवपुरी- सुदूर अंचल के ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी की अध्यक्षा श्रीमती नीलू जैन सचिव श्रीमती नीलम बीसानी द्वारा संयुक्त रूप से अपनी क्लब की अन्य महिला पदाधिकारियों श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती वर्षा जैन, श्रीमती कविता गोयल, श्रीमती सीमा गोयल, श्रीमती मीना जैन, श्रीमती बीना जैन, श्रीमती मीरा पोद्दार, श्रीमती राजेश बिन्दल, श्रीमती सुरेखा, श्रीमती स्नेहलता अग्रवाल, श्रीमती कुसुम ओझा, श्रीमती कोमल राणा, श्रीमती सिम्मी जैन, श्रीमती लता जैन, श्रीमती रेणु गोयल, श्रीमती वंदना शिवहरे आदि के साथ ग्राम नीमडंाढ़ा पहुंचकर वहां निवासी गरीब, आदिवासी परिवारों के यहां पहुंचे और सभी से उनके हाल-चाल जानकर इन सभी परिवारों को आटा, चावल, शक्कर, नमक, बिस्कि से सुसज्जित अन्नदान के पैकेट बांटे और मानव सेवा का अनुकरणीय कार्य किया गया। यहां 40 से अधिक पैकेटों का वितरण ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया और अन्नदान की महत्वता को बताया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने लायनेस क्लब के इस सेवा कार्य के प्रति अपनी मुस्कान के साथ आभार ज्ञापित किया। इस सेवा कार्य में विशेष योगदान प्रवीण जैन व विनय गुप्ता का रहा।

No comments:

Post a Comment