Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 18, 2019

लोटा दो हमारा बुढापे का सहारा...

नारे के साथ एनएमओपीएस कर्मचारियों का पुरानी पेंशन वहाली आंदोलन जारीशिवपुरी- सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन योजना बहाली करने के लिए संगठित होकर बनाये गये संगठन एनएमओपीएस के तत्वाधान में कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा आंदोलन अब और अधिक तेज होता प्रतीत होने लगा है। संगठन द्वारा आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुये संगठन के प्रवक्ता मनोज शर्मा सुरवाया ने बताया कि एन एम ओ पी एस के बैनर तले मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली अभियान के लिए कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। जिले के प्रत्येक ब्लॉक स्तर तक सभी कर्मचारियों को संगठित किया जा रहा है। वहीं न्यू पेंशन स्कीम के नुकसान के बारे में कर्मचारियों को जागरूक किया जा रहा है। विगत समय से हमारे द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के लिए संगठित किया जा रहा है। जिससे आंदोलन मजबूत हो सके और अपनी मांग सरकार के सामने रख सकें। गत दिवस ब्लॉक कोलारस में एन एम ओ पी एस के बैनर तले सभी विभागों के कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 सितंबर को  ब्लॉक में ज्ञापन दिया जाएगा एवं हस्ताक्षर अभियान में जनण्जन को जोड़ा जाएगा।  2 अक्टूबर को जिला स्तर पर ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली हेतु मध्य प्रदेश सरकार से मांग की जाएगी । उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी अपना वचन निभायें। पुरानी पेंशन बहाल करवायें। आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष जनक सिंह रावत, मध्य प्रदेश कोर कमेटी सदस्य मनमोहन जाटव,कोलारस ब्लॉक अध्यक्ष विजय शर्मा, राजेश धाकड़, पंचम राजपूत, हरि प्रकाश कटारे, मनोज बाथम, वीरेंद्र रावत, वीरेंद्र शिवहरे, सहदेव यादव, सुरेंद्र सिंह लोधी एवं उपस्थित अन्य कर्मचारियों सभी ने अपने अपने विचार रखे और पुरानी पेंशन आंदोलन को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारियों से आह्वान किया गया। सरकार से आव्हान करते हुये कर्मचारियों ने एक नारे के साथ गुहार लगाई कि लौटा दो हमारे बुढापे का सहारा। साथ ही संगठन के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे का सहारा बताते हुये इस अभियान में सभी साथियों से संगठित होकर आंदोलन को मजबूत करने की अपील की। जिससे अति शीघ्र पुरानी पेंशन बहाल हो सके और कर्मचारी अपने भविष्य के प्रति निश्चिंत रह सकें।

No comments:

Post a Comment