Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 30, 2019

मंत्री तोमर ने मृत बच्चों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की

शिवपुरी। प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को शिवपुरी भ्रमण पर आए। मंत्री श्री तोमर सिरसौद क्षेत्र के भावखेड़ी ग्राम में मृत दलित बच्चों के परिजनों से मिलने पहुचें। उन्होंने परिजनों का हालचाल जाना और शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना निंदनीय है। उन्होंने मृत बच्चों के परिजनों से कहा कि सरकार दु:ख की इस घड़ी में परिजनों के साथ है। शासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि शासन द्वारा आर्थिक सहायता दी गई है और आगे भी नियमानुसार सहायता परिवार को प्रदान की जाएगी। परिवार को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। शस्त्र लायसेंस, परिवार के सदस्यों का आधारकार्ड बनाया जाएगा एवं बैंक खाता खोला जाए। उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देश दिए है कि इस प्रक्रिया को जल्दी पूरा किया जाए। यदि परिवार के सदस्य शहर में बसना चाहते है, तो उन्हें आवास उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने परिवार को यह आश्वासन दिया कि वह धैर्य रखें। पुलिस द्वारा पूरे मामले पर गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी। मृतक बच्चों के परिजनों ने भी आर्थिक सहायता एवं नौकरी आदि की मांग की इस पर मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आश्वासन दिया कि इस पर विचार किया जाएगा और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली और कार्यवाही का आश्वासन दिया।  
दो मिनिट का मौन रखा गयाप्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने श्रृद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, जनपद अध्यक्ष पारम सिंह रावत, बैजनाथ यादव, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एसडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment