शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में थाना थाना फिजीकल द्वारा 6 लोगों सट्टा खेलते हुए दबोचकर उनके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना प्रभारी फिजीकल उनि. दीप्ति तोमर को दो अलग.अलग स्थानों पर सट्टा संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई। थाना प्रभारी फिजीकल द्वारा एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन दो पुलिस टीमों को मुखबिर सूचना पर रवाना किया। पहली पुलिस टीम द्वारा तकिया एबी रोड़,शिवपुरी में तीन लोग सट्टा पर्ची काटते व लगाते हुए दिखे जो पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिस करने लगे जिन्हे पुलिस टीम की मदद से घेराबंदी कर नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम बृजेन्द्र पुत्र हरीराम बाथम उम्र 33 साल निवासी ढीमर मोहल्ला सईसपुरा, सेवक पुत्र गोपाल धानुक उम्र 34 साल निवासी नट का नीम के पास कमलागंज शिवपुरी एवं करिया पुत्र खैरनराम जाटव उम्र 52 साल निवासी शंकरपुर थाना सिरसौद को दबोचाकर उनके कब्जे से 2250 रू की नगदी एवं सट्टा सामग्री जप्त की। दूसरी पुलिस टीम द्वारा मछली मार्केट के पीछे पंचायती बगीचा के पास से सट्टा पर्ची काटते एवं लगाते हुए आरोपी रामजीलाल पुत्र गैंदालाल जाटव उम्र 55 साल, सोनू पुत्र रामजीलाल जाटव उम्र 28 साल निवासीगण शंकरपर झींगुरा, रामनिवास पुत्र प्रथ्वी चंदेल उम्र 50 साल निवासी गौशाला शिवपुरी के कब्जे से 2150 रू की नगदी एवं सट्टा सामग्री जप्त की। दोनो पुलिस टीमों द्वारा 4400 रू की नगदी एवं सट्टा सामग्री जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिजिकल उनि.दीप्ति तोमर, उनि.् बलविंदर ढिल्लन, प्रआर.रामकुमार, आर कुलदीप, महेन्द्र सेंगर, रामजीलाल कुशवाह एवं पुष्पेन्द्र रावत की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी फिजीकल उनि. दीप्ति तोमर को दो अलग.अलग स्थानों पर सट्टा संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई। थाना प्रभारी फिजीकल द्वारा एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन दो पुलिस टीमों को मुखबिर सूचना पर रवाना किया। पहली पुलिस टीम द्वारा तकिया एबी रोड़,शिवपुरी में तीन लोग सट्टा पर्ची काटते व लगाते हुए दिखे जो पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिस करने लगे जिन्हे पुलिस टीम की मदद से घेराबंदी कर नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम बृजेन्द्र पुत्र हरीराम बाथम उम्र 33 साल निवासी ढीमर मोहल्ला सईसपुरा, सेवक पुत्र गोपाल धानुक उम्र 34 साल निवासी नट का नीम के पास कमलागंज शिवपुरी एवं करिया पुत्र खैरनराम जाटव उम्र 52 साल निवासी शंकरपुर थाना सिरसौद को दबोचाकर उनके कब्जे से 2250 रू की नगदी एवं सट्टा सामग्री जप्त की। दूसरी पुलिस टीम द्वारा मछली मार्केट के पीछे पंचायती बगीचा के पास से सट्टा पर्ची काटते एवं लगाते हुए आरोपी रामजीलाल पुत्र गैंदालाल जाटव उम्र 55 साल, सोनू पुत्र रामजीलाल जाटव उम्र 28 साल निवासीगण शंकरपर झींगुरा, रामनिवास पुत्र प्रथ्वी चंदेल उम्र 50 साल निवासी गौशाला शिवपुरी के कब्जे से 2150 रू की नगदी एवं सट्टा सामग्री जप्त की। दोनो पुलिस टीमों द्वारा 4400 रू की नगदी एवं सट्टा सामग्री जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिजिकल उनि.दीप्ति तोमर, उनि.् बलविंदर ढिल्लन, प्रआर.रामकुमार, आर कुलदीप, महेन्द्र सेंगर, रामजीलाल कुशवाह एवं पुष्पेन्द्र रावत की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment