एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया मुख्यातिथ्यि में हुआ उद्घाटनशिवपुरी- अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती का भव्य रंगारंग शुभारंभ मंगलवार की रात को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया के मुख्यातिथ्य में हुआ। इस अवसर पर मध्यदेशीयय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष चन्द्र कुमार बंसल (चंदू), प्रधान संयोजक संदीप गुप्ता, अग्रसेन जयंती महोत्सव अध्यक्ष राकेश गर्ग (टिल्लू), सह संयोजक चौधरी शीतल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भानु प्रकाश जैन, महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु सिंघल, उपाध्यक्ष गौरव सिंघल, महामंत्री विजय बंसल, धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत जैन खतौरा, वरिष्ठजन चन्द्रसेन जैन, प्रो.एलडी गुप्ता, विमल जैन मामा, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा, कोषाध्यक्ष मथुराप्रसाद गुप्ता, प्रचार मंत्री प्रांशुल अग्रवाल, मनोनीत महिला महामंत्री श्रीमती रश्मिा गुप्ता, महिला सहमंत्री श्रीमती ऊषा मंगल, महिला संयोजक श्रीमती सुषमा अग्रवाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक सुदर्शन प्रधान, भोजन व्यवस्था संयोजक श्री अग्रसेन सेवा समिति, वित्त संयोजक प्रकाशचन्द्र गुप्ता, वित्त संयोजक श्याम गुप्ता (चैनू), चल समारोह संयोजक दीपक प्रधान, जल व्यवस्था संयोजक संजय सिंघल, रक्तदान संयोजक राजेश सिंघल एवं क्रय-विक्रय संयोजक प्रदीप मित्तल आदि सहित समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे। अग्रसेन जयंती महोत्सव का उद्घाटन महाराजा अग्रसेन एवं माता लक्ष्मी के चित्र पर अतिथिद्वयों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। तत्पश्चात अपने संबोधन में एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया ने महाराजा अग्रसेन के संदेश को दोहराते हुए कहा कि एक ईंट-एक रूपया का जो संदेश महाराजा अग्रसेन ने दिया उसे आज अग्रवाल ने अपनाकर यह बता दिया है कि सामाजिक संगठन के लिए मिलकर रहने की आवश्यकता है और सभी मिलकर रहेंगें समाज और व्यापार दोनों कार्य हो सकेंगें इसलिए अग्रवाल समाज सदैव से सामाजिक संगठन में अपनी महती भूमिका निभाता आ रहा है यह अन्य सभी समाजों के लिए प्रेरणास्पद संदेश है। एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया के मुख्यातिथ्य के रूप में कार्यक्रम समापन पर उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन समर्थ्य अग्रवाल ने किया जबकि आभार प्रदर्शन प्रचार मंत्री प्रांशुल अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया। इसके बाद प्रतिभागियो ने अपनी प्रतिभा का दम दिखाया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
अग्रवाल गोट्स टैलेन्ट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दी रोचक प्रस्तुति
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर सर्वप्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में पहली प्रस्तुति के रूप में अग्रवाल गोट्स टैलेन्ट का आयोजन महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति (महिला इकाई) द्वारा किया गया जिसमें कई प्रतिभागियों ने फिल्मी गीतों पर अपने टैलेंट को प्रस्तुत किया। जिसमें युवक-युवतियों ने भी भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों का मनोबल कार्यक्रम में मौजूद अग्रवाल समाज के समाज बन्धुओं ने तालियों की गड़गड़ाहड से उत्साहवर्धन किया और प्रतिभाओं की इस रोचक प्रस्तुति को सराहा। इस कार्यक्रम के पश्चात महाराजा अग्रसेन जयंती के तहत बुधवार की रात्रि को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आज होंगें यह कार्यक्रम
अग्रसेन जयंती समारोह के तहत 26 सितम्बर को अग्रवाल महिला संस्कृति क्लब द्वारा दोप.01 बजे से गरम मसाले से ज्वैलरी बनाना, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज महिला समिति द्वारा दोप.2.30 बजे से प्रांतीय नृत्य, अग्रोदय महिला मण्डल द्वारा टिक टॉक वीडियो एक्ट जिसमें विशेष रूप से केवल संवाद होगा ना कि डांस और गाने पर कोई टिक-टॉक प्रदर्शन किया जाएगा, इसके अलावा अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा सायं 7 बजे से अग्रवाल बेस्ट ड्रामेबाज(फैंसी डे्रस) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जूनियर वर्ग में 3 से 8 वर्ष एवं सीनियर ग्रुप में 9 से 14 वर्ष के प्रतिभागी भाग लेंगे।
अग्रवाल गोट्स टैलेन्ट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दी रोचक प्रस्तुति
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर सर्वप्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में पहली प्रस्तुति के रूप में अग्रवाल गोट्स टैलेन्ट का आयोजन महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति (महिला इकाई) द्वारा किया गया जिसमें कई प्रतिभागियों ने फिल्मी गीतों पर अपने टैलेंट को प्रस्तुत किया। जिसमें युवक-युवतियों ने भी भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों का मनोबल कार्यक्रम में मौजूद अग्रवाल समाज के समाज बन्धुओं ने तालियों की गड़गड़ाहड से उत्साहवर्धन किया और प्रतिभाओं की इस रोचक प्रस्तुति को सराहा। इस कार्यक्रम के पश्चात महाराजा अग्रसेन जयंती के तहत बुधवार की रात्रि को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आज होंगें यह कार्यक्रम
अग्रसेन जयंती समारोह के तहत 26 सितम्बर को अग्रवाल महिला संस्कृति क्लब द्वारा दोप.01 बजे से गरम मसाले से ज्वैलरी बनाना, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज महिला समिति द्वारा दोप.2.30 बजे से प्रांतीय नृत्य, अग्रोदय महिला मण्डल द्वारा टिक टॉक वीडियो एक्ट जिसमें विशेष रूप से केवल संवाद होगा ना कि डांस और गाने पर कोई टिक-टॉक प्रदर्शन किया जाएगा, इसके अलावा अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा सायं 7 बजे से अग्रवाल बेस्ट ड्रामेबाज(फैंसी डे्रस) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जूनियर वर्ग में 3 से 8 वर्ष एवं सीनियर ग्रुप में 9 से 14 वर्ष के प्रतिभागी भाग लेंगे।
No comments:
Post a Comment