Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 25, 2019

महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं सेवा कार्य कर जिलेभर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पूरा जीवन भारत माता के चरणों में और जनता की सेवा में समर्पित किया: तरुण चुगशिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी ने एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर जिलेभर में सभी ग्राम केंद्र व बूथ पर पंडित दीनदयाल जी की जयंती सेवा कार्य एवं महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर बनाई गई शिवपुरी में गुना संसदीय क्षेत्र में धारा 370 की संगोष्ठी पर गुना जा रहे राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ ने भाजपा कार्यालय शिवपुरी पर कार्यकर्ताओं को पंडित दीनदयाल की जयंती पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एकात्म मानवदर्शन के प्रणेता, राष्ट्रऋषि, मौलिक चिंतक, कुशल संगठन और एक ऐसा आदर्श व्यक्तित्व थे जिन्होंने भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी को आधारभूत दर्शन, एकात्म मानव दर्शन प्रदान किया और पूरा जीवन भारत माता के चरणों में और जनता की सेवा में समर्पित किया। आज पार्टी का जो स्वरूप हमें दिखाई दे रहा है उसकी नींव पं.दीनदयाल जी ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के साथ रखी थी। संगठन का वैचारिक अधिष्ठान पं.दीनदयाल उपाध्याय जी ने किया। दुनिया की सभी समस्याओं को समाधान एकात्म मानव दर्शन में है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों की वैचारिक भिन्नता के कारण मतभेद हो सकते है लेकिन जीवन का उद्देश्य अगर पवित्र है तो हमें संकीर्णता से उठकर सबका सम्मान करना चाहिए और सबसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इसलिए पार्टी ने तय किया था कि सभी विचारधाराओं के महापुरूषों के प्रतिमा स्थल पर साफ. सफ ाई एवं माल्यार्पण करेंगे। इस अवसर पर ग्वालियर सांसद श्री विवेक शेजवलकर मीसाबंदी श्री हरिहर शर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुशील रघुवंशी के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडलों में ग्राम केंद्र स्तर पर आज सेवा कार्य करते हुए पंडित दीनदयाल जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, पूर्व राज्यमंत्री राजू बाथम जिला उपाध्यक्ष एवं जन जागरण कार्यक्रम के प्रभारी हेमंत ओझा, अशोक खंडेलवाल, तेजमल सांखला, महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा, डॉ राकेश राठौर, अमित भार्गव, जंडेल सिंह गुर्जर, हरिओम राठौर, महेश धाकड़, दिनेश रावत, सौरभ विरथरे, मुकेश चौहान, गिर्राज शर्मा, मनोज शर्मा, आकाश राठौर, अरुण पंडित, सचिन रायजादा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment