Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 17, 2019

जेल में मैन्युअल नियमों का होता है पालन, मोबाईल पर हुई बात को लेकर कराऐंगें जांच : जेलर अतुल सिन्हा

जेल से हुई मोबाईल पर बात को लेकर सर्किल जेल प्रबंधन ने अधीनस्थ अमले को दिए दिशा निर्देश, दोषी पाए तो होगी कार्यवाही

शिवपुरी- सर्किल जेल शिवपुरी विगत दिनों मोबाईल पर हुई बात को लेकर चर्चाओं में है हालांकि मोबाईल पर किसी कैदी की बाहरी व्यक्ति से बात को लेकर जेल प्रबंधन के जेलर अतुल सिन्हा सिरे से नकारते है और इस तरह की किसी हुई घटना को स्वीकार नहीं करते बल्कि वह कहते है कि जेल में मैन्युअल अनुसार ही नियमों का पालन होता है और किसी भी रूप में मोबाईल पर किसी कैदी की कोई बात कराई ही नहीं जा सकती बाबजूद यदि इस तरह की कोई बात चर्चाओं में सामने आई है तो हम मामले को दिखवाकर अपने अधीनस्थ जेल स्टाफ को निर्देेश देंगें और मामले की जांच कराऐंगे कि यदि इस मामले में कोई दोषी पाय तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।  वैसे भी जेल परिसर में सीसीटीव्ही कैमरे लगे हुए है और उन्हें भी देखेंगें जिसमें इस तरह की कोई घटना सामने आती है तो मामले में देखकर कार्यवाही भी करेंगें। यहां बता दें कि बीते रोज जेल परिसर से शहर के जमीन कारोबारी सिंकी सांखला व छतरपुर में भी किसी से बात होने की चर्चा सामने आई है जिसमें किसी कैदी द्वारा इस तरह की बात कही गई लेकिन जब मामला तूल पकड़ा तो जेल प्रबंधक जेलर अतुल सिन्हा ने मीडिया में स्वयं इस बात को कहा कि जेल में किसी कैदी की मोबाईल पर बात हो ही नहीं सकती, क्योंकि यह जेल मैन्युअल के खिलाफ है, अभी तो जेल परिसर में लैंडलाईन नहीं लगी फिर कोई कैदी कैसे किसी से फोन पर बात कर सकता है, हम इस मामले को लेकर सख्त है और जांच कराते हुए यदि किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो संबंधित के विरूद्ध जेल नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इनका कहना है-हमारे यहां किसी कैदी की मोबाईल पर कोई बात होना यह संभव ही नहीं हैं क्योंकि जेल परिसर में चारों ओर सीसीटीव्ही कैमरे लगे हुए है और किसी कैदी की बाहर मोबाईल पर बात कराना यह जेल मैन्युअल के खिलाफ है बाबजूद इसके हम मामले की जांच कराकर यदि कोई दोषी पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी।
अतुल सिन्हा
जेलर, सर्किल जेल, शिवपुरी


No comments:

Post a Comment