Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 26, 2019

धार्मिक कार्यों में अग्रणीय रहने वाली समाजसेवी राधादेवी का निधन

शिवपुरी- धर्म-कर्म और समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणीय रहने वाली श्रीमती राधा देवी पत्नि स्व.मुरारी लाल गुप्ता निवासी महल कॉलोनी का निधन हो गया। वह शहर में संभ्रांत समाजसेवा और धार्मिक क्षेत्रों में अग्रणीय रहती थी और यही शिक्षा उन्होंने अपने पुत्रों सत्यनारायण गुप्ता एड., राकेश गुप्ता पंचायत सचिव, द्वारिका प्रसाद गुप्ता को भी प्रदान की और आज यह सभी अपने पैरों पर खड़े होकर घर-परिवार और पूज्य माताजी श्रीमती राधा देवी के पदचिह्नों पर चलकर शासकीय सेवा तथा समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे है। स्व.श्रीमती राधा देवी शहर के जाने-माने व्यावसायी भरोसी लाल गोयल(झिरी वालों)की भाभी थी और सफल कार्यक्रम संचालक सेवाभावी राजेश गोयल रजत, व्यावसायी आनन्द गोयल एवं गोविन्द गोयल की ताई थी। स्व.श्रीमती राधा देवी की अंतिम यात्रा निज निवास महल कॉलोनी से होकर मुक्ति धाम पहुंची अंतिम संस्कार की क्रियाविधि परिजनों द्वारा संपन्न की गई। इस अंतिम यात्रा में शहर के परिजन, व्यावसाई, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बन्धु एवं शुभचिंतक शामिल रहे। स्व.श्रीमती राधा देवी के निधन पश्चात उनकी उठावनी जैसवाल जैन धर्मशाला शंकर कॉलोनी शिवपुरी में शनिवार 28 सितम्बर को दोप.3 से 4 बजे के बीच होगी।

No comments:

Post a Comment