शिवपुरी-विगत दिनों शहर में हुई चोरी एवं नकबजनी की घटनओं को पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा गम्भीरता से लेते हुए अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव को शख्त निर्देश दिये जिनके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पुलिस टीम की मदद से निरंतर प्रयास किये।
थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति राजकुमार पुत्र हलकू चिड़ार उम्र 22 साल निवासी संतोषी माता मंदिर के पास शिवपुरी को पुराने रेल्वे स्टेशन के पास से एक 315 बोर के देशी कट्टे मय जिंदा राउण्ड के गिरफ्तार किया,जब आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो इसने अपने अन्य दो साथियों के साथ दिनांक 30.08.19 को गुड्डू खण्डेलवाल, दिनांक 07.09.19 की रात आर.राजकमल, इसी रात्रि को जिला कोषालय शिवपुरी में चोरी के प्रयास एवं गुना नाके पास से हुई सबमर्सिबल पम्पों की हुई चोरी व उद्योग विभाग के पास कोर्ट रोड़ शिवपुरी के पास गुमटी में हुई चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी राजकुमार व हेमन्त पुत्र शिवचरण जाटव निवासी कालीमाता मंदिर के पास को गिरफ्तार कर विभिन्न घटनाओं में चोरी गया माल कीमती करीब 65000 रू का बरामद किया गया। अन्य माल भी इन दोनों तथा एक अन्य फरार साथी अपराधी से बरामद किया जाना है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, उनि अरविंद छारी, उनिण् राघवेन्द्र सिंह, उनि कुलदीप सिंह, उनि सुनील राजपूत, सउनि भोलाराम पुरोहित, सउनि आबिद खॉ, सउनि रामचंन्द्र शर्मा, आर नरेश, देवेन्द्र, रामजी पाराशरए एवं आर शरद यादव की सराहनीय भूमिका रही।
कोलारस में गोदाम से चोरी गये गल्ले के आरोपियों को माल सहित किया गिरफ्तार
शिवपुरी-बीती 11.09.19 को फरियादी रिषभ कुमार जैन निवासी एबी रोड़ कोलारस ने अपने कुम्हरौआ रो? स्थित निजी गोदाम में रखी गेहूं व सरसों की फसल को ताला तो?कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 248 कट्टे गेहूं के एवं 84 बोरी सरसों कीमती 4 लाख 50 हजार रूपये की चोरी कर ले जाना बताया जिस पर से थाना कोलारस में अपराध क्रमांक 328/19 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लेकर अज्ञात आरोपियों एवं चोरी के माल की पतारसी शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिण् पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलारस को उक्त चोरी की पतारसी जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशानुसार अतिण् पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम का गठन किया गयाए उक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कोलारस से आरोपी संदेही किशन पुत्र भरोसीलाल कुशवाह उम्र 28 सालए रवि एवं राजू पुत्रगण पप्पू उर्फ श्रीकिशन कुशवाह निवासीगण कोलारस को दबोचकर घटना के संबंध में पूछताछ की गईए तो उन्होने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 139 कट्टे गेहूं एवं 75 बोरी सरसों कीमती 3 लाख 50 हजार रू के बरामद किये। उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम थाना प्रभारी कोलारस निरीण् सतीश चौहानए उनिण् शिखा तिवारीए प्रआरण् बृजेश दुबेए प्रआरण् नबल सिंहए आरण् नरेश दुबेए आर ध्रव दुबेए आरण् प्रभजोत सिंहए आरण् दीनू रघुवंशीए आरण् अनिल जादौनए आरण् दिलीप सिंह एवं आरण् चाण् रामकिशन की सराहनीय भूमिका रही।
थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति राजकुमार पुत्र हलकू चिड़ार उम्र 22 साल निवासी संतोषी माता मंदिर के पास शिवपुरी को पुराने रेल्वे स्टेशन के पास से एक 315 बोर के देशी कट्टे मय जिंदा राउण्ड के गिरफ्तार किया,जब आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो इसने अपने अन्य दो साथियों के साथ दिनांक 30.08.19 को गुड्डू खण्डेलवाल, दिनांक 07.09.19 की रात आर.राजकमल, इसी रात्रि को जिला कोषालय शिवपुरी में चोरी के प्रयास एवं गुना नाके पास से हुई सबमर्सिबल पम्पों की हुई चोरी व उद्योग विभाग के पास कोर्ट रोड़ शिवपुरी के पास गुमटी में हुई चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी राजकुमार व हेमन्त पुत्र शिवचरण जाटव निवासी कालीमाता मंदिर के पास को गिरफ्तार कर विभिन्न घटनाओं में चोरी गया माल कीमती करीब 65000 रू का बरामद किया गया। अन्य माल भी इन दोनों तथा एक अन्य फरार साथी अपराधी से बरामद किया जाना है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, उनि अरविंद छारी, उनिण् राघवेन्द्र सिंह, उनि कुलदीप सिंह, उनि सुनील राजपूत, सउनि भोलाराम पुरोहित, सउनि आबिद खॉ, सउनि रामचंन्द्र शर्मा, आर नरेश, देवेन्द्र, रामजी पाराशरए एवं आर शरद यादव की सराहनीय भूमिका रही।
कोलारस में गोदाम से चोरी गये गल्ले के आरोपियों को माल सहित किया गिरफ्तार
शिवपुरी-बीती 11.09.19 को फरियादी रिषभ कुमार जैन निवासी एबी रोड़ कोलारस ने अपने कुम्हरौआ रो? स्थित निजी गोदाम में रखी गेहूं व सरसों की फसल को ताला तो?कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 248 कट्टे गेहूं के एवं 84 बोरी सरसों कीमती 4 लाख 50 हजार रूपये की चोरी कर ले जाना बताया जिस पर से थाना कोलारस में अपराध क्रमांक 328/19 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना में लेकर अज्ञात आरोपियों एवं चोरी के माल की पतारसी शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिण् पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलारस को उक्त चोरी की पतारसी जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशानुसार अतिण् पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी कोलारस श्री अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में एक पुलिस टीम का गठन किया गयाए उक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कोलारस से आरोपी संदेही किशन पुत्र भरोसीलाल कुशवाह उम्र 28 सालए रवि एवं राजू पुत्रगण पप्पू उर्फ श्रीकिशन कुशवाह निवासीगण कोलारस को दबोचकर घटना के संबंध में पूछताछ की गईए तो उन्होने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 139 कट्टे गेहूं एवं 75 बोरी सरसों कीमती 3 लाख 50 हजार रू के बरामद किये। उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम थाना प्रभारी कोलारस निरीण् सतीश चौहानए उनिण् शिखा तिवारीए प्रआरण् बृजेश दुबेए प्रआरण् नबल सिंहए आरण् नरेश दुबेए आर ध्रव दुबेए आरण् प्रभजोत सिंहए आरण् दीनू रघुवंशीए आरण् अनिल जादौनए आरण् दिलीप सिंह एवं आरण् चाण् रामकिशन की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment