Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, September 3, 2019

संस्कृति सप्ताह के शुभारंभ पर किया सौ पौधों का रोपण

शिवपुरी- भारत विकास परिषद की गुरू तेगबहादुर शाखा शिवपुरी द्वारा संस्कृति सप्ताह का शुभारंभ के अवसर पर वालक आदिवासी छात्रावास में वृक्षा रोपण किया गया। जिसमें 100 फलदार पौधों का रोपण किया गया। 
गुरूतेग बहादुर शाखा के अध्यक्ष मनीष शुक्ला ने पौधा रोपण कार्यक्रम के अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि एक पौधा सौ पुत्रों के समान हैं। यदि  प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाता हैं तो पर्यावरण की समस्या से कुछ हद तक निजात मिल सकती हैं। संस्कृति सप्ताह के संयोजक मुकेश सिंह चौैहान ने कहा कि पौधा रोपण के साथ उसकी सुरक्षा करना भी अति आवश्यक हैं तभी हमें पौधा लगाने का लाभ मिल सकता हैं। भाविप की गुरू तेगबहादुर शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह के अवसर पर बालक आदिवासी छात्रावास में आज सौ फलदार पौधों का रोपण किया गया। इससे पूर्व भी भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव युगल गर्ग द्वारा आदिवासी बालक छात्रावास में पौधारोपण किया जा चुका हैं। जिसमें नीबू, कटहल, अनार, जामुन, शीशम, आम के पौधे लगाए गए। जो भविष्य में छाया के साथ-साथ फ ल प्रदान करेंगे साथ ही पर्यावरण को भी संतुलित बनाए रखने अहम भूमिका निभायेंगे। इस अवसर पर मुकेश सिंह चौहान, अध्यक्ष मनीष शुक्ला, उमेश भारद्वाज, राजकुमार शर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, केबी लालू शर्मा, सुमंत शर्मा, रिशू जैन, संजय कुशवाह आदि लोग उपस्थित थे।  

No comments:

Post a Comment