Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, September 12, 2019

सीआईएटी स्कूल सीआरपीएफ में गणेश चतुर्थी का आयोजन

शिवपुरी-भारत त्योहारो का देश है। यहाँ पूरे वर्ष किसी न किसी धर्म का त्योहार आता रेहता है जिसे यहाँ के लोग हर्षौउल्लास से मनाते है। जब बात सीआरपीएफ  में कोई पर्व मनाने की होती है जो उसका आलम ही कुछ और होता है। शिवपुरी स्थित सीआरपीएफ  हर उत्सव को बड़े धूमधाम से मानते है। बीती 02 सितम्बर को जब गणेश उत्सव प्रारंभ हुआ तब से आज तक प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ संध्या,वन धन और गणेश स्तुति कि गई और आज जब गणेश उत्सव का अंतिम दिन था, यहाँ के प्राचार्य मूलचंद पंवार, पिएमजी ने दिन कि शुरुआत गणेश पूजा के साथ कि इसके पश्चात हवन और आरती का कार्यक्रम किया गया जिसमे सीआईएटी स्कूल के परिसर में उपस्थित सभी जवान तथा अधिकारीगण एवं उनका परिवार शामिल हुआ। सीआईएटी स्कूल की परिपाटी के अनुसार इस वर्ष भी यहाँ पूजा पश्चात भंडारे की व्यवस्था कि गई थी जिसके साझी न केवल सीआरपीएफ  के परिवार बल्कि बड़ा गाँव तथा इसके आस-पास के लोग भी बने। शाम के वक्त भव्य गाने बजाने के साथ गणपती बप्पा का विसर्जन किया गया।

No comments:

Post a Comment