Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, September 27, 2019

अमोला पुलिस द्वारा लूट के 2 आरोपियो को दबोचा

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन मे चोरी, लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराधों की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं हुई घटनाओं मे तत्काल पतारसी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरूवार के रोज एएसपी गजेन्द्र सिंह कवंर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस करैरा आत्माराम शर्मा एवं डी एस पी श्री तोमर के मार्गनिर्देशन मे सूचना प्राप्त हुई कि लूट का संदेही अपने पास अबैध हथियार लिये सिला नगर रोड नारही तिराहा के पास कोई लूट जैसी अप्रीय घटना करने के लिये खडा है। सूचना की तस्दीक व तुरंत कार्यवाही हेतु मय फोर्स के रबाना होकर मुखविर व्दारा बताये गये स्थान पर पहुंचे तो एक व्यक्ति सिला नगर रोड नारही तिराहा के पास संदिग्द अवस्था मे खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस व्दारा घेराबंदी कर पकडा उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम आरिफ पुत्र रमजान खान उम्र 20 साल निवासी ग्राम डेली थाना रक्शा जिला झांसी उत्तर प्रदेश का होना बताया। आरोपी के पास एक 315 बोर का कट्टा मय दो जिन्दा राउण्ड के मिले थाना लाकर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध कायम किया गया। आरोपी थाना हाजा के अपराध क्रंण् 227/19 धारा 394 भादवि 11,13 एम पी डी पी के एक्ट जिसमे फ रियादी मुकेश गुप्ता से घटना बीती 08.9.19 को 30 हजार रुपये लूटे गये थे के संबंध मे आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपने साथी नीरज वरार निवासी झांसी व याकूव खान निवासी डेली झांसी के साथ लूट करना स्वीकार किया एवं उक्त घटना को हारुन पुत्र अब्दुल कलाम उम्र 35 साल निवासी सिरसौद चौराहा के व्दारा षडयंत्र रच कर घटना कारित कराना बताया जिसे गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी आरिफ से घटना मे लूटे गये मशरुका मे से 10 हजार रुपये नगद व घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर काले रंग की क्रंण् यपी.93. 3651 को जप्त किया एवं थाना सुरवाया के लूट का मशरुका भी जप्त किया गया एवं फरार आरोपी नीरज सैन व याकूव मुसलमान की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व्दारा इनाम घोषित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी व्दारा उक्त कार्यवाही मे सराहनीय कार्य करने के लिये पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमोला उनि.रिपुदमन सिंह राजावत, थाना प्रभारी सुरवाया उनि.रविन्द्र सिंह सिकरवार, सउनि हरीशंकर शर्मा, प्रआर राकेश कसवारे, अवतार सिंह, आर आलोक जैन, अखिलेष शर्मा, संजीव श्रीवास्तव, राजेश शर्मा, सतेन्द्र मिश्रा, चालक शैलेन्द्र पाल, नरेन्द्र सिंह पाल, प्रमोद कुशवाह, वदन सिंह, राम प्रसाद गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment