27 को गरबा डांडिया एवं प्रतिभा सम्मान, 28 को पुरूस्कार वितरण एवं 29 को निकलेगी प्रभातफेरी व चल समारोहशिवपुरी- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की पावन अग्रसेन जयंती नगर में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाई जाएगी। महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज का समाज संपर्क अभियान जोरों पर चल रहा है और मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में बैठक अग्रसेन जयंती समारो को लेकर व्यापक चर्चाऐं की जा रही है। श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव 2019 का भव्य शुभारंभ 24 सितम्बर को होगा जबकि रंगारंग व सामाजिक, धार्मिक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन महाराजा अग्रसेन जयंती 29 सितम्बर तक जारी रहेंगें। इस रंगारंग अग्रसेन जयंती को लेकर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष चन्द्र कुमार बंसल (चंदू), प्रधान संयोजक संदीप गुप्ता, अग्रसेन जयंती महोत्सव अध्यक्ष राकेश गर्ग (टिल्लू), सह संयोजक चौधरी शीतल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भानु प्रकाश जैन, महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु सिंघल, उपाध्यक्ष गौरव सिंघल, महामंत्री विजय बंसल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा, कोषाध्यक्ष मथुराप्रसाद गुप्ता, प्रचार मंत्री प्रांशुल अग्रवाल, मनोनीत महिला महामंत्री श्रीमती रश्मिा गुप्ता, महिला सहमंत्री श्रीमती ऊषा मंगल, महिला संयोजक श्रीमती सुषमा अग्रवाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक सुदर्शन प्रधान, भोजन व्यवस्था संयोजक श्री अग्रसेन सेवा समिति, वित्त संयोजक प्रकाशचन्द्र गुप्ता, वित्त संयोजक श्याम गुप्ता (चैनू), चल समारोह संयोजक दीपक प्रधान, जल व्यवस्था संयोजक संजय सिंघल, रक्तदान संयोजक राजेश सिंघल एवं क्रय-विक्रय संयोजक प्रदीप मित्तल आदि मिलकर तैयारी कर रहे है और प्रतिदिन समाज संपर्क और लगातार बैठकों का दौर कर आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जा रही है। सभी मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के समाज बन्धुओं से महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में सपरिवार शामिल होने की अपील की गई है।
यह होंगें रंगारंग कार्यक्रम
अग्रसेन जयंती समारोह के तहत 24 सितम्बर को सायं 7 बजे भव्य उद्घाटन शुभारंभ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, 25 सितम्बर को अन्न से रंगोली बनाना, पेपर क्लूलिंग से ज्वैलरी बनाना, करवाचौथी थीम, आजाा नचले डांस, 26 सितम्बर को गरम मसाले से ज्वैलरी बनाना, प्रांतीय नृत्य, टिक टॉक वीडियो एक्ट, अग्रवाल बेस्ट ड्रामेबाज(फैंसी डे्रस), 27 सितम्बर को हैल्दी चाट चौपाटी, कांच की बोतल सजाओ, हाऊजी, घूमर नृत्य, पुरूस्कार वितरण एवं सहयोगी संस्थाओं का सम्मान, गरबा डांडिया, 28 सितम्बर को रक्तदान, मोम एण्ड किड, मॉर्डन सास ओल्ड बहू, चेयर रेस एवं पुरूस्कार वितरण होगा, 28 सितम्बर को गांधी पार्क मैदान में भजन संध्या का आयोजन जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका गौरी, साक्षी एवं उनकी टीम के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी तत्पश्चात 29 सितम्बर को महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर प्रात: 7 बजे से प्रभारी फेरी, महाराजा अग्रसेनजी की महाआरती एवं सहभोज व देर सायं के समय शोभायात्रा(चल समारोह)निकाला जाएगा जिसमें रंगारंग आतिशबाजी एवं महाआरती के साथ अग्रसेन जयंती समारोह वर्ष 2019 का समापन होगा।
यह होंगें रंगारंग कार्यक्रम
अग्रसेन जयंती समारोह के तहत 24 सितम्बर को सायं 7 बजे भव्य उद्घाटन शुभारंभ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, 25 सितम्बर को अन्न से रंगोली बनाना, पेपर क्लूलिंग से ज्वैलरी बनाना, करवाचौथी थीम, आजाा नचले डांस, 26 सितम्बर को गरम मसाले से ज्वैलरी बनाना, प्रांतीय नृत्य, टिक टॉक वीडियो एक्ट, अग्रवाल बेस्ट ड्रामेबाज(फैंसी डे्रस), 27 सितम्बर को हैल्दी चाट चौपाटी, कांच की बोतल सजाओ, हाऊजी, घूमर नृत्य, पुरूस्कार वितरण एवं सहयोगी संस्थाओं का सम्मान, गरबा डांडिया, 28 सितम्बर को रक्तदान, मोम एण्ड किड, मॉर्डन सास ओल्ड बहू, चेयर रेस एवं पुरूस्कार वितरण होगा, 28 सितम्बर को गांधी पार्क मैदान में भजन संध्या का आयोजन जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका गौरी, साक्षी एवं उनकी टीम के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी तत्पश्चात 29 सितम्बर को महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर प्रात: 7 बजे से प्रभारी फेरी, महाराजा अग्रसेनजी की महाआरती एवं सहभोज व देर सायं के समय शोभायात्रा(चल समारोह)निकाला जाएगा जिसमें रंगारंग आतिशबाजी एवं महाआरती के साथ अग्रसेन जयंती समारोह वर्ष 2019 का समापन होगा।
No comments:
Post a Comment