Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 18, 2019

पर्यूषण महापर्व के तहत क्षमावाणी पर्व के अवसर पर 20 को कवि सम्मेलन एंव मुशायरे का आयोजन

शिवपुरी- पर्यूषण महापर्व के उपरांत प्रारंभ से ही जैन समाज के द्वारा यह पर्व सार्वजनिक स्थल मंदिरजी, धर्मशाला या अन्य स्थानों पर सुविधानुसार मनाया जाता है। इसी क्रम में इस पर्व में जैन समाज के अलावा सभी की सहभागिता रहती है जिसमें उपस्थित सभी लोगों को गत वर्ष की मन, वचन, काय से जो भी त्रुटियां होती है, आपस में क्षमा याचना करते है। इसी प्रसंग को लेकर राजमाया परिवार के ओशो प्रेमी स्वामी राजेन्द्र जैन द्वारा अपने महल कॉलोनी स्थित निवास पर आगामी 20 सितम्बर शुक्रवार को मुशायरे एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईटीबीपी संस्थान के डीआईजी आर.के.शाह होंगें। कवि सम्मेलन एवं मुशायरा के पूर्व क्षमावाणी पर्व पर मुख्य अतिथि डीआईजी श्री शाह का उद्बोधन भी सुनने को मिलेगा।

No comments:

Post a Comment