Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, September 25, 2019

पुलिस ने अवैध शराब के साथ दबोचा 1 आरोपी

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी आत्माराम शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी करैरा राकेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस चौकी सुनारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुमार राजा मंदिर के पास मेन रोड ग्राम दबरा साहनी में एक व्यक्ति प्लास्टिक की दो कैनो में अवैध शराब लिए खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर तस्दीक हेतु ग्राम दबरा सानी जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को दो प्लास्टिक की कैनो में 60 लीटर हाथ भट्टी की अवैध शराब कीमती रूपये 6000 के साथ दबोचा उसने अपना नाम मेहताब पुत्र दौलत सिंह रावत निवासी दबरा साहनी का होना बताया। आरोपी से शराब रखने के कागजातों के संबंध में पूछने पर कोई कागजात ना होना बताया, तब विधिवत शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल दाखिल किया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सुनारी उपनिरीक्षक रवि गुप्ता, आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा, सैनिक कप्तान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment