Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 23, 2019

गांधी जी की 150 बीं जयंती जन्म शताब्दी समारोह भव्यता से मनाया जायेगा

शिवपुरी-गांधी सेबाश्रम भवन ए.बी.रोड़ पर गांधी जी 150 बीं जन्म जयन्ती पर जन्म शताब्दी समारोह 2 अक्टूबर को बड़ी भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुये गांधी सेवाश्रम न्यास के अध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा ने बताया कि सर्बप्रथम सुबह 9:30 बजे पुष्पांजलि सभा के बाद सर्बधर्म प्रार्थना सभा एबं गांधी जी के प्रिय भजनों का आयोजन किया जायेगा तथा सांय 6:30 बजे होटल पीएस रेसीडेन्सी के सभागार में गांधी की बर्तमान में प्रासंगिकता बिषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा जिसमें अतिथियों के रूप में ग्वालियर रेंज के पुलिस महानिरिक्षक राजाबाबू सिंह, उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के न्याययूर्ति संजय यादब, पिछोर बिधायक एबं पूर्ब मंत्री के.पी.सिंह को आमंत्रित किया गया है तथा बिशेषज्ञ अतिथि बक्ता ग्वालियर के नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ अरबिन्द दुबे एबं भोपाल से बरिष्ठ पत्रकार एल.एन.शीतल पधारेंगे। गांधी जी के इस जन्म शताब्दी समारोह में सभी गणमान्य नागरिक बुद्विजीबी, लेखक शिक्षक, पत्रकारगण सादर आमन्त्रित हैं।

No comments:

Post a Comment