Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 9, 2019

कौटिल्य एकेडमी द्वारा जीनियस 100 प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मोटिवेट कर किया गया पुरूस्कृत

हालातों की भट्टी में जब मुझे झोंकोगे, तब-तब मै सोना बनूंगा, कब तक मुझे रोकोगे: संचालक डॉ तरुण शर्माशिवपुरी-हालातों की भट्टी में जब मुझे झोंकोगे, तब-तब मैं सोना बनूंगा, कब तक मुझे रोकेगे कुछ यही कहावत चरितार्थ होती है कि आज के इस होनहार युवा पर इन्हें सुनार की भांत जितना तपाओगे उतना ही इनमें निखार आएगा, इसलिए अपने भविष्य के प्रति सचेत रहे, कौटिल्य एकेडमी ने हमेशा से बच्चों के समृद्ध विकास को लेकर काम किया और कोचिंग के माध्यम से बच्चों का भविष्य संवारा जाता है इसिलए हम आपको जो भी अध्यापन कराते है वह आपकी प्रतिभा निखारने के लिए करते ताकि आप सोने की भंाति चमक सको और इस शिवपुरी ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सको। उक्त समझाईश और मोविेट करने का यह कार्य किया कौटिल्य एकेडमी शिवपुरी के संचालक डॉ.तरूण शर्मा ने जो स्थानीय ऋषि मैरिज मैरिज गार्डन में जीनियस.100 प्रतियोगिता पुरुस्कार वितरण समारोह के दौरान
छात्रों को मोटिवेशन सेमिनार में संबोधित कर रहे थे।प् इस अवसर पर कोटिल्य अकादमी के डायरेक्टर डॉ तरुण शर्मा ने कहा जीवन की कठिन परिस्थितियों में घबराये नही, ये कठिनाई हमे ऊँचाई तक ले जाने में सहायक होती हैं। प्रतियोगिता में 95 प्रतिभागियों को पुरुस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमे प्रथम परुस्कार कंप्यूटर करैरा के छात्र रोहित कुमार जाटव सीनियर में एवं वंशिका नामदेव को मोबाइल जूनियर सहित दूसरा पुरुस्कार रितिक यादव म्यूजिक सिस्टम और ब्रजेन्द्र पाल साईकल से पुरुस्कृत किया। साथ ही सभी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ तरुण शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले में प्रतिभैशाली छात्रों को आगे लाने का हैं जिससे छात्रों का उत्साहवर्धन हो सके।                      

No comments:

Post a Comment