Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 1, 2019

आज घर घर विराजेंगे विघ्नहर्ता गणपति, 10 दिनों तक चलेगा श्री गणेशोत्सव

बच्चों ने बनाए- मिट्टी के गणपति, हमारे गणपति शिवपुरी- हैप्पीडेज हायर सेकेण्डरी स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों ने विद्यालय में स्वयं अपने हाथों से मिट्टी के गणपति बनाए पर्यावरण संरक्षण व संस्कृति संवर्धन का सशक्त संदेश दिया। पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम है। इस अवसर पर बाजार में मिलने वाले प्लास्टर ऑफ  पेरिस तथा हानिकारक केमिकल से बने गणपति का  पूजन करने के बजाए मिट्टी के गणपति बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। विद्यालय के प्राचार्य विनय श्रीवास्तव ने कहा कि मिट्टी के गणपति बनाकर उन्हें स्थापित कराने के पीछे हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्कृति संवर्धन, पर्यावरण संरक्षण तथा उनकी कलात्मक प्रतिभा को निखारना था आशा है समाज इससे प्रेरणा लेकर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लेगा। इस तरह बच्चों ने मिट्टी के गणपति बनाकर संदेश दिया है कि लोग अपने-अपने घरों मे मिट्टी के श्रीगणेश की स्थापना कर पूजा करें और फिर उन्हीं श्रीगणेशजी का विसर्जन किया जाए। 
आज घर घर विराजेंगे  विघ्नहर्ता गणपति, 10 दिनों तक चलेगा श्री गणेशोत्सव शिवपुरीए। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वावधान में चलने वाला श्री गणेश समारोह आज श्रीजी की स्थापना के साथ प्रारम्भ हो जाएगा । गणेश चतुर्थी से अनन्त चतुर्दशी तक चलने वाले इस समारोह को आयोजित करने वाली विभिन्न समितियों द्वारा शहर भर में एक सैक?ा से अधिक स्थानों पर विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएंगी। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैए जिन्हें आज ढोल नगा?ों के साथ लाकर विधि विधान से पाण्डलो में स्थापित कर दी जाएंगी। उक्त जानकारी देते हुए श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के  संयोजक रामकृष्ण मित्तल, अध्यक्ष तेजमल सांखला ने बताया कि समिति अपना 35वां समारोह मनाने जा रही है। जिसका मुख्य कार्यक्रम 12 सितम्बर को गणेश पार्क कस्टम गेटपर होगा। जबकि 11 सितंबर को डांस प्रतियोगिता का सिलेक्शन राउंड आयोजित किया जाएगा। आज नगर में घर घर के अलावा दर्जनों स्थान पर विशाल गणपति प्रतिमाएं विराजमान की जाएंगी। सुबह शाम पूजा आराधना के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। साथ ही गणेश समिति द्वारा आयोजित अचल झांकी प्रतियोगिता के अंतर्गत कई प्रतियोगी अपनी झांकियां जनता के दर्शनार्थ लगाएंगे। मध्यप्रदेश में अपनी अलग पहचान बना चुके इस समारोह को भव्य बनाने में सभी नगर वासी व धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों से बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने की अपील समिति ने की है। 
इन स्थानों पर विराजेंगे गणेश प्रतिमाएंशहर भर मे गणेशोत्सव मनाने के लिए विभिन्न झांकी समितियों द्वारा आकर्षक लाइटिंग व पांडाल लगाकर सजाया गया है। जिनमें टेकरी का राजाए खारा कुआ उत्सव समितिए कमालगंज का राजाए कलारबाग का राजाए जल मंदिर का राजाए जय शिव युवा समिति गणेश चौकए जय ठाकुर बाबा बाल एवं युवा समिति देहात थानाए जय शिव शक्ति समिति लुहारपुराए राधा रमण मंदिर समितिए आजाद युवा जागृति मंच ब?ा लुहारपुरा पुरानी शिवपुरीए बेडिय़ा समाज समिति कटरा मोहल्ला पुरानी शिवपुरी,मठ का राजा, शीतला माता बाल एवं युवा समिति धोबी मोहल्ला पुरानी शिवपुरीए पिपलेश्वर महादेव समितिए पिन्नु महाराज समितिए बलारी माता दरवार उत्सब समिति दर्पण कॉलोनीए  गांधी कॉलोनी फिजिकल का राजाए न्यू बस स्टेंड का राजा ए इंद्रा कॉलोनीए ग्वालियर बायपास का बादशाह ए  गणेश गली ए आर्यसमाज रोड का राजा ए कोली समाजए खुडा उत्सव समितिए आर के पुरम कॉलानी सहित कई स्थानों पर गणेश प्रतिमा स्थापित कर सुंदर झाँकी लगाई जाएंगी।
यीशू ने बनाई 5 फ ुट की गणेश मूर्तिशहर के कमलागंज सईसपुरा क्षेत्र में रहने वाले सुदामा प्रसाद अग्रवाल के पुत्र यीशू अग्रवाल द्वारा विगत 5 वर्षों से वह मिट्टी के गणेश जी की मूर्ति बनाकर चला आ रहा हैए इस बार पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया। यीशू की उम्र 15 वर्ष की है वे अपनी पढ़ाई के साथ साथ मूर्ति बनाने का शौक भी जागृत हुआ और उसे अपनी पढ़ाई के लिए मिलने वाले जेब खर्च से बचत करए उसने कलर मिट्टी इत्यादि सामग्री लाकर मूर्ति बनाने का काम कर रहा है। इससे पहले यीशू ने मिट्टी की छोटीण्छोटी कई मूर्तियां बनाई है। इस बार यीशू ने गणेश उत्सव पर करीब पांच फुट गणेश जी की मूर्ति बनाई हैं जो कि उसने चित्र देखकर बगैर किसी सांचे के तैयार की है। यीशू के परिवार की आर्थिक स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं है अगर इस प्रतिभा को सही मार्गदर्शन मिल जाए तो वह दिन दूर नहीं है कि वह एक अच्छा मूर्तिकार बन सकता है।

No comments:

Post a Comment