शिवपुरी-
राठौर समाज के वीर सपूत राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की आज 382वीं जयंती समाजबंधुओं ने बड़ी ध्ूामधाम से मनाई। इस दौरान शहर भर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं झांसी तिराहे पर रामजानकी मंदिर में भाजपा के नगर महामंत्री हरिओम राठौर बताशे वालों ने बताया कि पांचों बस्तियों के मेहते मुखियों के साथ समाजबंधुओं ने पौधारोपण किया। इस दौरान समाज के प्रबुद्ध और वरिष्ठजनों ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा पर रोरी चंदन का तिलक लगाकर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात मिष्ठान का वितरण हुआ। कार्यक्रम में बाबूलाल चौधरी, चमनलाल मेहते, रमेश राठौर, पुरूषोत्तम राठौर, रामचरण राठौर, नारायण राठौर, हरिओम राठौर बताशे वाले, मुकेश राठौर कटरा वाले, अनिल राठौर, प्रकाश राठौर, हरिराम राठौर, हरि राठौर, नंदकिशोर राठौर, हरविलास राठौर, सीताराम राठौर, नवीन राठौर, मुकेश भटनावर वाले, राजकुमार, अमृत राठौर, नत्था राठौर, गोपाल राठौर सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।
राठौर समाज के वीर सपूत राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की आज 382वीं जयंती समाजबंधुओं ने बड़ी ध्ूामधाम से मनाई। इस दौरान शहर भर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं झांसी तिराहे पर रामजानकी मंदिर में भाजपा के नगर महामंत्री हरिओम राठौर बताशे वालों ने बताया कि पांचों बस्तियों के मेहते मुखियों के साथ समाजबंधुओं ने पौधारोपण किया। इस दौरान समाज के प्रबुद्ध और वरिष्ठजनों ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा पर रोरी चंदन का तिलक लगाकर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात मिष्ठान का वितरण हुआ। कार्यक्रम में बाबूलाल चौधरी, चमनलाल मेहते, रमेश राठौर, पुरूषोत्तम राठौर, रामचरण राठौर, नारायण राठौर, हरिओम राठौर बताशे वाले, मुकेश राठौर कटरा वाले, अनिल राठौर, प्रकाश राठौर, हरिराम राठौर, हरि राठौर, नंदकिशोर राठौर, हरविलास राठौर, सीताराम राठौर, नवीन राठौर, मुकेश भटनावर वाले, राजकुमार, अमृत राठौर, नत्था राठौर, गोपाल राठौर सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment