Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 6, 2019

मूंगफली गोदाम को चोरों ने बनाया निशाना, दीवार तोड़कर चुराए मूंगफली के कट्टे

शिवपुरी-शहर के एबी रोड़ पर बालाजी धर्मकांटा के आगे जिला जेल के समीप स्थित मूंगफली गोदाम को अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि को निशाना बनाया और दीवार तोड़कर वहां रखे मूंगफली के कट्टों को अज्ञात चोरों ने चुराया और ले भागे इसके अतिरिक्त यहां से अज्ञात चोर एक स्टार्टर की केबल भी ले गए है करीब 40 हजार रूपये कीमत की चोरी कर अज्ञात चोर वहां से भाग खड़े हुए। सुबह होने पर गोदाम मालिक वहां पहुंचे तब चोरी का पता चला।
जानकारी के अनुसार हजारीलाल घनश्याम दास के नाम से एबी रोड़ जिला जेल के आगे एक गोदाम बना हुआ है। यहां बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने इस गोदाम को निशाना बनाकर इसकी दीवार तोड़कर इसमें प्रवेश किया और मूंगफली के गोदाम में रखी करीब 5 बोरी मूंगफली को चुरा लिया और इसके अलावा वहां रखा स्टार्टर और उसकी केबिल को भी अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। करीब 40 हजार रूपये की चोरी कर अज्ञात चोर वहां से रात्रि के समय घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद अगली सुबह होने पर फर्म मालिक घनश्याम दास गुप्ता वहां पहुंचे और गोदाम चोरी को लेकर तत्काल पुलिस थाना देहात को सूचना दी। इस पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना कर गोदाम मालिक के अनुसार हुई चोरी की वारदात को लेकर 40 हजार रूपये की चोरी होने की घटना पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है। 

No comments:

Post a Comment