Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 18, 2019

बदलेगी दिनारा कस्बे की सूरत, वार्षिक मेले का विधायक जसवंत जाटव ने किया शुभारंभ

शिवपुरी- आगामी समय में दिनारा  कस्बे की सूरती बदली हुई नजर आएगी, क्योंकि यहां 3 करोड़ 80 लाख रूपये से दिनारा फीडर आने वाली बिलराऊ कैनाल के लिए पक्का किया जाएगा जो कि बार-बार बाारिश में टूट-फूट जाती है इससे अब क्षेत्रवासियों को निजात मिलेगी, किसानों के लिए सतत कार्य करने वाले किसान नेता सतीश फौजी के कार्यों को सराहना होगा कि उन्होंने समय-समय पर बिलराऊ नदी को लेकर काफी संघर्ष किया और धरना, प्रदर्शन आन्दोलन भी हुए, अब उनकी यह सफलता आगामी भविष्य में रंग लाएगी, इसका हम भरोसा दिलाते है इसके साथ ही दिनारा तालाब के लिए ऊपर रेलिंग लगाने का काम भी मांग अनुरूप जल्दी से जल्दी प्रारंभ किया जाएगा जिससे आए दिन होती दुर्घटनाओं से बचा जा सके, एवं वही दिनारा क्षेत्र में काफी लंबे समय से मांग चली आ रही है कि दिनारा को नगर पंचायत बनाया जाए इसे भी पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उक्त उद्गार प्रकट किए करैरा विधायक जसवंत जाटव ने जो स्थानीय दिनारा क्षेत्र में प्रतिवर्ष लगने वाले दिनारा मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि की आसंदी से कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता बैैजनाथ सिंह यादव जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ने की। इस अवसर पर दिनारा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सतीश फौजी, दिनारा सरपंच प्रतिनिधि भानु प्रताप सिंह यादव, दिनारा जनपद सदस्य प्रतिनिधि जय जय वकील सहित सभी क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, किसान भाई मौके पर उपस्थित थे। इस दौरान भरे पूरे मंच पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि सतीश फौजी ने दिनारा तालाब के ऊपर रेलिंग लगाने की मांग की और फाौजी ने कहा की बिलराऊ नदी से आने वाली फीडर कैनाल जो अभी कच्ची है और बार-बार फूट जाती है उसको भी पक्का करने की भी मांग की। वही दिनारा क्षेत्र में काफी लंबे समय से मांग चली आ रही है कि दिनारा को नगर पंचायत बनाया जाए, इस मांग को भी प्रमुखता से क्षेत्रीय विधायक ने रखा और दिनारा को नगर पंचायत बनाया जाएगा, ऐसा विधायक जसवन्त जाटव ने मंच से कहा और कहा है कि मेरी कोशिश रहेगी कि दिनारा को टप्पा तहसील भी बनाया जयेगा। कार्यक्रम का सफ ल मंच संचालन वीरेंद्र यादव ने किया। इन मोके पर वरिष्ठ नेता कैलाश नारायण सौनी, अशोक सक्सेना एडवोकेट, जय जय वकील, हरिश्चन्द्र यादव, रामेश्वर यादव, सलीम खान मंसूरी, देवेन्द्र यादव, कपिल पंडा युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, महिला मोर्चा कांग्रेस अध्यक्ष छाया कुशवाह, सहरया सरपंच वृजेश यादव, रोहित यादव मीडिया प्रभारी कांग्रेस, बृजेश दुबे, आशीष गैंडा, के.के.ण्राय, महेश जाटव, डॉ.ओम प्रकाश जोशी, सुमित बैडवार, शालू लिढा, कुनाल वाथम, मनोज सुहाने, छोटे भईया, रितुराज साँवला, सुमित निखरा, रितिक सेठ, ओमप्रकाश कुदरया, रणवीर यादव दिनारा, किशन देव पाल, प्रदीप यादव, लोकेंद्र सिसोदिया, नजर खान दबरा, फिरोज खान, रवि धमन्या पटवारी, प्रभाकर भार्गव आदि कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment