रेस्क्यूटीम ने की खोजबीन एक युवक की मौतशिवपुरी/कोलारस। कोलारस थाना अंतर्गत ग्राम गोराटीला स्थित सिंध नदी के रपटे पर ईद मनाने के बाद नहाने गए चार युवकों में से एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया और तीन युवकों ने जैसे-तैसे तैर कर जान बचाई, जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहा है। जानकारी के अनुसार कोलारस निवासी मृतक परवेज पुत्र साबिर उम्र 20 वर्ष, शाहरूख पुत्र समीम उम्र 19 वर्ष एवं आरिफ पुत्र हबीव शाह उम्र 20 वर्ष सोमवार को ईद का त्योहार मनाने के बाद दोपहर के समय गोरा टीला के पास स्थित सिंध नदी के रपटे पर नहाने के लिए गए थे तभी अचानक पानी का तेज बहाव आ जाने से चारों युवक बह गए जिसमें तीन युवक तो तैर कर नदी से बाहर आ गए लेकिन परवेज पानी के तेज बहाव में बह गया। दापेहर डूबे परवेज का श्याम हो जाने तक कोई पता नहीं चलने से परिजनों की चिंता बढ़ गई। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सिंध में बहे परवेज की तलाश शुरू की लेकिन बड़ी खोजबीन के बाद रेस्क्यू टीम एवं ग्रामीणों के मदद से परवेज का शव नदी द्वारा निकाल लिया गया।
हादसे भी प्रशासन ने नहीं सीखा सबकगोराटीला का रपटा थोड़ी सी बारिश में उफान पर आ जाता है और रपटे के ऊपर बहते पानी के बीच न केवल लोग नदी में नहाते हैं बल्कि आवागमन भी बना रहता है, वर्ष 2017 में रपटे पर पानी के होने के बीच रपटा पार करते समय गोराटीला निवासी विजय गुर्जर उम्र 18 वर्ष के बह जाने से मौत हो गई थी जिसका शव तीन दिन बाद घटना स्थल से 17 किमी दूर मोहनगढ़ बिची के पास सिंध नदी में मिला था। इसके पूर्व भी इसी रपटे पर कई हादसे हो चुके हैं लेकिन बारिश के मौसम में ओवरफ्लो रपटे पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाए। इसी तरह से भड़ौता से टामके बीच सिंध नदी के ओवरफ्लो रपटा से गुजरते समय बैराढ़ निवासी एक युवक पांच घंटे तक सिंध के तेज बहाव के बीच घिरा रहा जिससे रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला।
No comments:
Post a Comment