Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 5, 2019

महामण्डलेश्वर महाराज पुरूषोत्तमदास राष्ट्रीय उपाधि से हुए सम्मानित

शिवपुरी- श्रीतुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर एबी रोड़ के महंत से महामण्डलेश्वर बने पुरूषोत्तमदास महाराज को एक और ख्याति गत दिवस प्राप्त हुई। जिसमें महामण्डलेश्वर महाराज पुरूषोत्तमदास को राष्ट्रीय संत की उपाधि से विभूषित किया गया। इस महान उपलब्धि के चलते शिवपुरी अंचल का नाम धार्मिक क्षेत्र में चहुंओर गुंजायमान रहेगा। राष्ट्रीय संत बनने के बाद प्रथम नगरागमन पर महामण्डलेश्वर पुरूषोत्तमदास महाराज की भव्य आगवानी नगर में हुई जहां उनके हजारों समर्थकों ने माल्यार्पण कर बधाई देते हुए उनसे आर्शीवाद लेकर राष्ट्रीय संत बनने पर बधाईयां दी। यह मनोनयन गत दिवस महामंडलेश्वर महाराज श्री पुरुषोत्तम दास जी को राष्ट्रीय संत की उपाधि से विभूषित किए जाने पर हार्दिक बधाई फैंजपुर महाराष्ट्र संत सम्मेलन में नाशिक बैठक के अध्यक्ष दिगंबर अनि अखाड़ा  के अंतरराष्ट्रीय श्री महंत श्री रामकिशोर शास्त्री जी द्वारा राष्ट्रीय संत की उपाधि से विभूषित किया गया। शिवपुरी म.प्र. श्रीबड़े हनुमान जी तुलसी आश्रम मंदिर के भक्तों के लिए यह गौरव की बात है और इस उपलब्धि के बाद जन सामान्य को जानकारी मिलते ही वह श्रीतुलसी आश्रम पहुंचकर महाराजश्री को बधाईशं देकर आर्शीवाद प्राप्त कर रहे है। 

No comments:

Post a Comment