Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, August 18, 2019

आजादी के तराने गाकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

शिवपुरी-गत दिवस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिवपुरी के संगीत से जुड़े कलाकारों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजादी के तराने नाम से देशभक्ति के गीतो का कार्यक्रम जहांगीर म्यूजिक स्टुडियो मे रखा गया। इस दौरान भारत माँ के चित्र पर फ ूल माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमे सबसे पहले राष्ट्रगान हुआ, उसके बाद देशभक्ति के गीतो का आगाज हुआ जिसमें सबसे पहले गिरीश मिश्रा मामा ने अपना गीत पेश किया, उनके बाद अब्दुल समद खान ने गीत गाया ...देखो वीर जवानों... इसके बाद जकी खान ने गीत पेश किया ...धरती सुनहरी अम्बर नीला हर मौसम रंगीला, ऐंसा देश है मेरा..., जहांगीर अहमद सिददीकी ने कहा ...भारत का रहने वाला हूँ भारत की बात सुनाता हूँ, वहीं सलीम खान ने गीत-हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए..., शाकिर अली ने गाया मेरा रंग दे बसंती चौला वही अनुपम जैन सर ने कहा छोड़ो कल की बातें कल कि बात पुरानी नये दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी..., वही राम यादव ने गाया ...ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भरलो पानी..., रऊफ अंसारी ने कहा मेरे देश प्रेमियों आपस मे प्रेम करो देश प्रेमियों, वही संजय पोंडरिक ने कहा ये देश हे वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानो का वहीं जोडी में जकी खांन और शाकिर अली ने संदेशे आते है हमे तड़पाते हे गाया। इस तरह यह कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा। 

No comments:

Post a Comment