Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 12, 2019

राठौर समाज द्वारा आज प्रतिमा स्थल पर मनाई जाएगी दुर्गादास राठौर जयंती, होगा पूड़ी सब्जी का वितरण

शिवपुरी- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती 13 अगस्त मंगलवार को उत्साह और उल्लास के साथ मनाई जाएगी। जानकारी देते हुए अशोक राठौर अध्यक्ष राठौर समाज शिवपुरी ने बताया कि राष्ट्रवीर दुर्गादास की जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोउल्लास के साथ प्रतिमा स्थल पोहरी रोड़ चौराहे पर मनाई जाएगी। जिसमें समस्त समाजजनों द्वारा दुर्गादास प्रतिमा स्थल पोहरी चौराहे पर सुबह 8 बजे एकत्रित होकर राष्ट्रवीर को पुष्पांजलि व माल्यार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रवीर दुर्गादास की जयंती अवसर पर पार्षद अशोक राठौर द्वारा पूड़ी सब्जी का वितरण भी आमजन में किया जाएगा। दुर्गादास जयंती कार्यक्रम में पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, देवीलाल राठौर उपाध्यक्ष राठौर महासभा, दामोदर राठौर चीफ फाउण्डर स्मारक समिति एवं संस्थापक ऊ नम: शिवाय मिशन, श्यामसुन्दर राठौर पूर्व पार्षद, रामस्वरूप राठौर बाबूजी, रामकिशन राठौर, विष्णु राठौर, रामेश्वर राठौर टोगरा वाले, राजाराम राठौर, शिवचरण राठौर आदि के द्वारा समस्त समाज बन्धुओं से 13 अगस्त को प्रात: 8 बजे प्रतिमा स्थल पोहरी चौराहे पर पहुंचकर इस भव्य आयोजन में शामिल होने की अपील राठौर समाज द्वारा की गई है। 

No comments:

Post a Comment