विधायक जसवंत के साथ मिलकर ग्राम गोद लेकर उसे व्यवस्थित करने में लायन्स साउथ निभाएगा विशेष सहयोग
शिवपुरी- समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ की पारिवारिक गोठ का आयोजन गत दिवस नरवर स्थित मड़ीखेड़ा डैम पर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में करैरा विधायक जसवंत जाटव व नगर परिषद नरवर के प्रशासनिक समिति अध्यक्ष सगीर खान भी मौजूद रहे। यहां लायनसाथियों के बीच एक प्रस्ताव रखते हुए विधायक जसवंत जाटव ने आग्रह किया कि लायन्स क्लब साउथ विधानसभा क्षेत्र करैरा के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी सेवा गतिविधि बनाए रखें और इसके लिए उन्हें हर संभव सहयोग विधायक व नगर परिषद नरवर एवं करैरा नगर परिषद की ओर से प्राप्त होगा इसका आश्वासन दिया गया। इस पर लायन्स क्लब साउथ अध्यक्ष एड.पारस जैन एवं लायनेस साउथ अध्यक्ष श्रीमती नीलू जैन द्वारा भी विधायक जाटव को आश्वस्त किया गया कि लायन प्रांतपाल अशोाक ठाकुर द्वारा इस वर्ष बी द बेस्ट का नारा दिया गया है और ग्रामीण क्षेत्र में पीडि़त मानवता की सेवा की जाए इसे लेकर अनेकों सेवा कार्य किए जाने है इसे लेकर लायन्स क्लब साउथ भविष्य में करैरा विधायक के साथ मिलकर क्षेत्र के किसी ग्राम को गोद लेंगें और उसके समुचित विकास में लायन्स क्लब साउथ अपना विशेष सहयोग प्रदान कर ग्राम विकास में अग्रणीय भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर विधायक जसवंत जाटव के साथ कांग्रेस पार्टी के महामंत्री संदीप माहेश्वरी, एवं ला.पवन जैन, सचिव हेमंत नागपाल, राकेश जैन प्रेम स्वीट्स, सौरभ सांगला, सुनील बिसानी, निर्मल बंसल, मुकेश गोयल, पवन जैन पीएस, पवन जैन, राजभुजा, राजेंद्र तिवारी, रविंद्र गोयल, जितेंद्र राणा, नारायण राठौर, नरेंद्र जैन भोला, कृष्ण गोपाल, रोहित अग्रवाल, संदीप वर्मा, विनय गुप्ता, प्रवीण जैन, रविंद्र गोयल, राजेंद्र शर्मा प्रदीप मेडिकल, विवेक अग्रवाल, प्रदीप विश्वास, आलोक गुप्ता, आलोक बिंदल, मयंक भार्गव, संजीव जैन माणिक आदि सहित अन्य लायनेस क्लब साउथ की पदाधिकारी व सदस्याऐं मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment