Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, August 6, 2019

विजयानंद स्कूल में गंभीर हादसा बिल्डिंग की दीवार धाराशाई, तीन बच्चे गंभीर घायल

शिवपुरी-जिले के पोहरी क्षेत्र में स्थित विजयानंद स्कूल की बिल्डिंग की दीवार एकाएक उस समय ढह गई जब क्षेत्र में हो रही बारिश का दबाब दीवार सहन ना कर सकी और मंगलवार के रोज लगे स्कूल में जब बच्चे अध्यापन कर रहे थे उसी समय एकाएक दीवार ढह गई जिससे कई बच्चे इस की चपेट में आने से बच गए हालांकि दीवार ढहने से तीन बच्चे इसकी चपेट में आकर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय शिवपुरी किया गया। जहां घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जिन अभिभावकों के बच्चे अध्यापन करने विजयानंद स्कूल गए हुए थे वहां उन्हें देखने के लिए अभिभावकों और आसपास क्षेत्र के लोगों का जमाबड़ा एकत्रित हो गया। इस घटना में जो बच्चे घायल हुए है उनमें अंकित शर्मा पुत्र राधेश्याम, आकाश धाकड पुत्र वृजमोहन, संदीप यादव पुत्र मेघसिंह गंभीर घायल बताए गए है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सुरेश रांठखेड़ा ने इस घटना को लेकर प्रत्येक शासकीय अशासकीय शाला भवन की बरसात के मौसम में वस्तुस्थिति की जांच के निर्देश अधिकारियों को दिये है। वहीं घटना के बाद विजयानंद स्कूल की घटना में घायल बच्चों के उचित इलाज के लिये स्वयं जिला चिकित्सालय पहुँचे व अपने बेटे को तुरंत घटना स्थल पर भेजा। घायल बच्चों के इलाज हेतु विधायक स्वेच्छा निधि से विधायक द्वारा 5-5 हजार रूपये की राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिये। हालांकि घटना के बाद जिला चिकित्सालय में उपचार करा रहे बच्चों को देखने के लिए पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, बसपा नेता कैलाश कुशवाह भी पहुंचे और बच्चो से उनकी कुशलक्षेम पूछी। 

No comments:

Post a Comment