Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, August 16, 2019

जेसीआई शिवपुरी सुवर्णा की फाउण्डर अध्यक्ष स्व.किरण गुप्ता की स्मृति में लगा वाटर कूलर

समाजसेवियों का स्मरण प्रेरणा देता है : पुलिस अधीक्षक
शिवपुरी-जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल(जेसीआई) शिवपुरी सुवर्णा की फाउण्डर अध्यक्ष रहीं स्व.श्रीमती किरण गुप्ता की स्मृति में जेसीआई शिवपुरी पदाधिकारियों की उपस्थिति में चिंताहरण मंदिर पर वाटरकूलर का उद्घाटन करते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चंदेल ने अपने  उद्बोधन में कहा कि समाज के अंदर काम करने वाले लोग जब हमसे दूर हो जाते है तो उनकी स्मृतियों को याद करते हुए इस तरह के कार्यक्रम औरों के लिए प्रेरणादायी होते है मैं जेसीआई के कार्यक्रम में पहली बार उपस्थित हुआ हूं लेकिन जो सामाजिक सोच और निचले स्तर तक समाजसेवा के प्रभाव को ध्यान में रखकर इस संस्था के लोग काम कर रहे है इससे मैं प्रभावित हुआ हंू। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए स्व.किरण गुप्ता के पति यशवन्त गुप्ता ने कहा कि सामाजिक गतिविधियों में उनकी पत्नि की शुरूआत जिंदगी के उस दौर से हुई जब उन्हें कैंसर जैसी बीमारी ने घेरा था किरण ने अपने जीवन की सार्थकता को ध्यान में रखकर जेसीआई शिवपुरी की स्थापना कराई और जेसीआई के संभागीय पदाधिकारियों ने उन्हें फाउण्डर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी, 2016 से वह लगातार सक्रिय रही लेकिन अंतिम चरण में शरीर के निडाल होने पर उन्होंने समाजसेवा के काम को रोका रहा। कार्यक्रम में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि पत्रकार, एवं अभिभाषकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने वाटरकूलर का फीता काटकर आमजन के लिए चालू कराया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शशि शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जोन प्रेसीडेंट गुलनाज जावेद ने भी स्व.किरण गुप्ता के कार्यों की  सराहना की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जयश्री बाथम, अध्यक्ष आशु अग्रवाल, सचिव सुषमा पाण्डे, कोषाध्यक्ष सुधा गुप्ता, मेम्बर संध्या अग्रवाल, कुसुमलता राठौर, साधना शर्मा, मीनू दुबे, ज्योति त्रिवेदी, प्रियंका शिवहरे, नीलू शिवहरे, रानी गोयल, पदमिनी ठाकुर, कंचन शर्मा आदि सहित स्थानीय लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत मेंं जोन प्रेसीडेंट गुलनाज जावेद ने स्व.किरण गुप्ता की बेटी सौम्या गुप्ता को एक स्मृति चिह्न देकर कहा कि शिवपुरी में जेसीआई के होने वाले सभी कार्यक्रमों में सौम्या गुप्ता फाण्उडर अध्यक्ष रहीं किरण गुप्ता की जगह अब यह जिम्मेदारी संभालेंगी। 

No comments:

Post a Comment